Bandhavgarh: मस्तानी चाल में सड़क पार करते दिखा बाघ बजरंग,राहगीरों की अटकी सांसे,मोबाइल में कैद हुआ मशहूर बाघ बजरंग

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। इसीलिए तो मुख्य सड़क से आते जाते राहगीरों को आए दिन बाघ के दर्शन हो जाते हैं। इसी तरह उमरिया से मानपुर सड़क मार्ग पर बांधवगढ़ का प्रसिद्ध टाइगर बजरंग के सड़क को इस पर से उसे पार करने का एक वीडियो राहगीरों के मोबाइल में कैद हुआ है। जिसमें वह अपनी मस्तानी चाल से चलते हुए सड़क को इस पार से उस पार करते दिखाई दे रहा है इस दौरान सड़क मार्ग से गुजर रही यात्री बस और कुछ छोटे वाहन शाहिद मोटरसाइकिल सवार मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

Bandhavgarh: मस्तानी चाल में सड़क पार करते दिखा बाघ बजरंग,राहगीरों की अटकी सांसे,मोबाइल में कैद हुआ मशहूर बाघ बजरंग

TMKOC मे लौट आई नई ‘दयाबेन टप्पू के पापा के साथ करेंगी रोमांस

दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और मगधी परिक्षेत्र मैं अपनी टेरिटरी क्षेत्र बनाए बांधवगढ़ का मशहूर बाघ बजरंग अक्सर सड़क पार करते हुए राहगीरों को आसानी से दिखाई देता है। इसके पहले भी कई बार बजरंग मगधी और खितौली परिक्षेत्र में आसानी से पर्यटको को दर्शन देता है। जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध बाग बजरंग खितौली और मगधी क्षेत्र का एक बड़ा एरिया अपनी टेरिटरी के लिए सुरक्षित किया है। इसके अलावा बजरंग की बादशाहत ताला के कोर जोन में भी कभी-कभार देखने को मिलती है।

               (देखिए बाघ का शानदार वीडियो)

Bandhavgarh: मस्तानी चाल में सड़क पार करते दिखा बाघ बजरंग,राहगीरों की अटकी सांसे,मोबाइल में कैद हुआ मशहूर बाघ बजरंग

मार्केट मे मचाएगी कहर Activa 7G का स्कूटर 60kmpl का माइलेज के साथ

अपनी मस्तानी चाल से बड़े आराम से चलते हुए टाइगर बजरंग बड़े आसानी से सड़क पार करके चला गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर सड़क के दोनों तरफ खड़े हो गए और बाघ का नजारा देखते रहे। इस दौरान कई मोटरसाइकिल सवार राहगीरों की बजरंग को देख सांसे अटक गई। लेकिन बजरंग बिना किसी को परेशान किये अपनी मस्ती चल से चलते हुए इस तरफ से सड़क पार करते हुए दूसरी तरफ चला गया। इस दौरान राहगीरों के द्वारा अपने मोबाइल टाइगर बजरंग का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Bandhavgarh: मस्तानी चाल में सड़क पार करते दिखा बाघ बजरंग,राहगीरों की अटकी सांसे,मोबाइल में कैद हुआ मशहूर बाघ बजरंग

मार्केट में तबाही मचाने आ गया Vivo का धांसू स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *