Umaria: निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के चलते कमिश्नर ने जताई नाराजगी, ग्रामीण इलाके में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही देख भड़के कमिश्नर

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। कमिश्नर शहडोल के द्वारा ग्रामीण इलाके के कई गांव के निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आई है। कमिश्नर के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की धरातल पर तस्वीर देख नाराजगी जताई है उनके द्वारा पाई गई कमियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Umaria: निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के चलते कमिश्नर ने जताई नाराजगी, ग्रामीण इलाके में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही देख भड़के कमिश्नर

दरअसल आज 10 में को शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद उमरिया जिले के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर रहे हैं जहां उन्होंने कुछ गांव में जाकर वहां की समस्याओं से अवगत हुए तो वही शासकीय विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीण इलाकों में और किस स्तर से पहुंच रहा है उसकी भी जानकारी ली है। कमिश्नर शहडोल ने उमरिया के पहाड़ी क्षेत्र यानी आकाश को इलाके के गांव पठारीकला पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों के पेयजल संबंधित पानी के स्रोतों की जानकारी ली है। वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रम की भी जानकारी ली है।

Umaria: निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के चलते कमिश्नर ने जताई नाराजगी, ग्रामीण इलाके में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही देख भड़के कमिश्नर

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने उप स्वास्थ्य केंद्र पठारी कला में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं शिशु के पंजीयन रजिस्टर का अवलोकन किया। पंजीयन रजिस्टर में पूर्ण जानकारी नहीं होने पर  कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने एएनएम पठारी कला गीता बैगा को निर्देश दिए की पंजीयन रजिस्टर को सम्पूर्ण जानकारी के साथ तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए की गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर लगने वाले टीके के बारे में जानकारी दें एवं निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर टीके लगाए जाएं, साथ ही 0 से 5 वर्ष तक के शिशु को भी समय पर आवश्यक टीके लगाए जाएं यह सुनिश्चित करें।

Umaria: निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के चलते कमिश्नर ने जताई नाराजगी, ग्रामीण इलाके में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही देख भड़के कमिश्नर

इसके अलावा ग्राम पंचायत पठारी कला के ग्रामीणों ने पानी की समस्या के बारे में कमिश्नर को अवगत कराया। इस दौरान कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए की  ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने हेतु समुचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत पठारी कला में निर्मित कुंआ का चौड़ी करण करने के भी निर्देश दिए एवं साथ ही कमिश्नर ने कुंआ का भी निरीक्षण किया। चर्चा के दौरान कमिश्नर ने ग्रामीणों से उचित मूल्य की दुकान में उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यानों के बारे में भी जानकारी ली।

Umaria: निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के चलते कमिश्नर ने जताई नाराजगी, ग्रामीण इलाके में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही देख भड़के कमिश्नर

कमिश्नर शहडोल संभाग ने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा को निर्देश दिए की उमरिया जिले अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों के कार्य प्रणाली को सुदृढ़  एवं कारगर बनाएं।  कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था एवं  समुचित मात्रा में दवाईयां मुहैया कराई जाए। इस दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Umaria: निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के चलते कमिश्नर ने जताई नाराजगी, ग्रामीण इलाके में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही देख भड़के कमिश्नर

Umaria:स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में, आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी,कलेक्टर ने जांच कराने कही बात

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *