प्रेमी के सामने एक हाथ में सिंदूर और दूसरे हाथ में सल्फास रख प्रेमिका ने शादी का रखा प्रस्ताव, प्रेमी के इनकार से प्रेमिका ने खाई सल्फास,तड़पकर हुई मौत

0
966
शहडोल (संवाद)। जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बुढ़ार में एक प्यार मोहब्बत की काफी परेशान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने का नया तरीका अपनाया है। प्रेमिका ने अपने एक हाथ में सिंदूर तो दूसरे हाथ में सल्फास की गोली रख प्रेमी से शादी का प्रस्ताव रखकर एक ऑप्शन चुनने के लिए कहा था प्रेमी के द्वारा शादी से इनकार करने के बाद प्रेमिका ने हाथ में रखे सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया जिससे उसकी तड़प तड़पकर मौत हो गई।

प्रेमी के सामने एक हाथ में सिंदूर और दूसरे हाथ में सल्फास रख प्रेमिका ने शादी का रखा प्रस्ताव, प्रेमी के इनकार से प्रेमिका ने खाई सल्फास,तड़पकर हुई मौत

पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे की घटना है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुढार के रुंगटा रोड निवासी दानिश नामक युवक का युवती से प्रेम प्रसंग रहा है। दोनों के बीच काफी लंबे समय से मेल मुलाकात और प्यार मोहब्बत का सिलसिला चला रहा है। प्रेमी युवक दानिश के द्वारा अपनी प्रेमिका से शादी करने की भी बात कही थी। लेकिन वह अपने वादे को लगातार टालता जा रहा था, युवती के द्वारा दानिश से कई बार उससे शादी करने की बात कही जा रही थी लेकिन वह टालमटोल कर रहा था।

प्रेमी के सामने एक हाथ में सिंदूर और दूसरे हाथ में सल्फास रख प्रेमिका ने शादी का रखा प्रस्ताव, प्रेमी के इनकार से प्रेमिका ने खाई सल्फास,तड़पकर हुई मौत

Umaria: प्रेमी से शादी का दबाव डालना प्रेमिका को पड़ा महंगा,प्रेमी ने अपने 2 साथियों सहित युवती की हत्या कर फेंका डैम में

तब बीते 13 मार्च को युवती बुढार के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे अपने प्रेमी दानिश को बुलाया और अपने एक हाथ में सिंदूर और दूसरे हाथ में सल्फास की गोली यानी जहर लेकर दानिश के सामने प्रस्ताव रखा युवती ने कहा कि वह या तो उसके मांग में सिंदूर भरे या फिर वह जहर का सेवन कर लेगी। दानिश के द्वारा शादी से इनकार करने के बाद युवती ने युवक के सामने अपने हाथ में रखें सल्फास या ने जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई।

प्रेमी के सामने एक हाथ में सिंदूर और दूसरे हाथ में सल्फास रख प्रेमिका ने शादी का रखा प्रस्ताव, प्रेमी के इनकार से प्रेमिका ने खाई सल्फास,तड़पकर हुई मौत

इधर उसका प्रेमी दानिश युवती को उसी हालत में छोड़कर मौके से भाग गया। कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा युवती को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस ने आरोपी युवक दानिश के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था इस बीच युति ने युवक दानिश से शादी करने का प्रस्ताव रखा जिसके इनकार करने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई।

प्रेमी के सामने एक हाथ में सिंदूर और दूसरे हाथ में सल्फास रख प्रेमिका ने शादी का रखा प्रस्ताव, प्रेमी के इनकार से प्रेमिका ने खाई सल्फास,तड़पकर हुई मौत

Umaria:कलेक्टर के बाद CEO ईला तिवारी का हुआ तबादला,अभय सिंह ओहरिया होंगे जिला पंचायत के नए सीईओ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here