Shahdol: एक कलयुगी बहु का दिल दहला देने वाला कारनामा,अपनी हवस मिटाने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को दी दर्दनाक मौत

Editor in cheif
5 Min Read
शहडोल (संवाद)। एमपी के शहडोल जिले से एक कलयुगी बहू का दिल दहला देने वाला कारनामा सामने आया है। जिसमें एक बहू अपनी हवस मिटाने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर को दर्दनाक मौत दी है। बहू का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग और उसके मिलने जुलने का विरोध ससुर करता था। इसी बात से बहू और उसके प्रेमी ने ससुर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड से पर्दा हटाते हुए मामले का खुलासा किया है।

Shahdol: एक कलयुगी बहु का दिल दहला देने वाला कारनामा,अपनी हवस मिटाने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को दी दर्दनाक मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमहार का दिल दहला देने वाला यह मामला एक घर की कलयुगी बहू से शुरू होता है। जिसमें बहू का हॉट बाजार मैं दुकान लगाने वाले आलोक गुप्ता नामक दुकानदार से उसकी जान पहचान और दोस्ती हो जाती है। दोनों के बीच मेल मुलाकात लगातार बढ़ती जाती है। वहीं बहु अनीता सिंह के पड़ोस में रहने वाला एक दुकानदार राजकरण सिंह के माध्यम से आलोक गुप्ता का अनीता के घर भी आना जाना शुरू हो जाता है।

Shahdol: एक कलयुगी बहु का दिल दहला देने वाला कारनामा,अपनी हवस मिटाने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को दी दर्दनाक मौत

MP News:पुलिस विभाग ने जारी किए इंस्पेक्टर से DSP में पदोन्नति आदेश,102 निरीक्षकों को बनाया गया डीएसपी,सूची में देखिए किसे मिला सुनहरा मौका

बहु अनीता सिंह अपने हवस की भूख मिटाने के लिए वह लगातार अपने घर में आलोक गुप्ता को बुलाकर अवैध संबंध बनाना शुरू कर देती है  जब इस बात की भनक उसके वृद्ध ससुर रमदमन सिंह को लगती है, तब वह अपनी बहू और उसके प्रेमी आलोक गुप्ता को उसके घर आने जाने पर एतराज जताता है। ससुर के द्वारा पड़ोस में रहने वाले दोनों के मेडिएटर राजकरण सिंह के ऊपर भी एतराज जताया जाता है। ससुर के द्वारा प्रेमी दुकानदार आलोक गुप्ता को उसके घर आने जाने से मना कर दिया जाता है।

Shahdol: एक कलयुगी बहु का दिल दहला देने वाला कारनामा,अपनी हवस मिटाने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को दी दर्दनाक मौत

लेकिन बहु अनीता की हवस की भूख इतनी ज्यादा रहती है कि वह अपने प्रेमी आलोक गुप्ता के साथ मिलकर वृद्ध ससुर को रास्ते से हटाने का प्लान बना लेते हैं। तब एक दिन जब महिला अनीता का पति घर में नहीं रहता तब देर रात में महिला और उसका प्रेमी आलोक गुप्ता के द्वारा घर की पर्ची में सो रहे वृद्ध ससुर के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जाता है जिससे वह लहूलुहान हो जाता है बाद में आलोक गुप्ता के द्वारा वृद्ध ससुर के गले को गमछा से गला घोटकर मौके से फरार हो जाता है।

Shahdol: एक कलयुगी बहु का दिल दहला देने वाला कारनामा,अपनी हवस मिटाने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को दी दर्दनाक मौत

MP News: न्यायमूर्ति सत्येंद्र सिंह बने MP के नए लोकायुक्त मध्यप्रदेश,मप्र शासन ने जारी की अधिसूचना

घटना के बाद जब सुबह पुलिस को जानकारी मिलती है तब पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट जाती है। पुलिस के द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले की तह तक पहुंचती है। हालांकि घर में घटना की रात्रि मौजूद बहू के ऊपर पुलिस की शक की सुई पहले से ही घूमती रहती है। इसके बाद पुलिस ने बहु अनीता का मोबाइल जप्त कर जब उसे खंगाला गया, तब जाकर मामले से पर्दा उठा है । पुलिस ने आरोपी बहू अनीता उसके प्रेमी आलोक गुप्ता और इस पूरे प्लान में शामिल रहे मेडिएटर राजकरण सिंह को आरोपी बनाया गया है। सीधी थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Shahdol: एक कलयुगी बहु का दिल दहला देने वाला कारनामा,अपनी हवस मिटाने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को दी दर्दनाक मौत

IAS Transfer: एमपी में धड़ाधड़ हो रहे IAS के तबादले,इंदौर कमिश्नर माल सिंह बने सचिव तो ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया अपर सचिव

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *