Seoni: दुल्हन की परीक्षा सेंटर से हुई विदाई,विदाई से पहले दुल्हन को एग्जाम दिलाने लेकर पहुंचा दूल्हा,3 घंटे इंतजार में बाहर खड़ा रहा दूल्हा

0
615
सिवनी (संवाद)। कभी कभार दुल्हन की शादी के समय उसके एग्जाम होते देखा गया है इसी तरह फिर एक मामला सामने आया है जहां सिवनी जिले में एक दुल्हन की शादी की सुबह यानी विदाई के दिन एग्जाम रहा है जहां पर सुबह दुल्हन का दूल्हा अपनी सजी हुई कार से परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचा और इस दौरान वह केंद्र के बाहर 3 घंटे तक दुल्हन के इंतजार में खड़ा रहा।

Seoni: दुल्हन की परीक्षा सेंटर से हुई विदाई,विदाई से पहले दुल्हन को एग्जाम दिलाने लेकर पहुंचा दूल्हा, 3 घंटे इंतजार में बाहर खड़ा रहा दूल्हा

जानकारी के मुताबिक शिवानी निवासी सचिन यादव की बारात धूमधाम से क्योंलारी निवासी पूजा यादव के घर पहुंची थी जहां पूरे रस्मो रिवाज के साथ सचिन और पूजा की शादी कराई गई लेकिन शादी के दूसरे दिन यानी विदाई के दिन दुल्हन पूजा का एग्जाम रहा है। पूजा एम.ए प्रथम वर्ष की छात्रा रही है जिसकी परीक्षा केवलारी स्थित महाविद्यालय में होनी थी। इस बात की जानकारी के बाद बाराती पक्ष ने निर्णय लिया कि पहले सुबह दुल्हन परीक्षा देने जाएगी उसके बाद उसकी विदाई कराई जाएगी।

Seoni: दुल्हन की परीक्षा सेंटर से हुई विदाई,विदाई से पहले दुल्हन को एग्जाम दिलाने लेकर पहुंचा दूल्हा, 3 घंटे इंतजार में बाहर खड़ा रहा दूल्हा

इस दौरान स्वयं दूल्हा सचिन यादव अपनी सजी हुई कार में अपनी दुल्हन पूजा यादव को परीक्षा केंद्र तक लेकर पहुंचा और पूरे 3 घंटे तक परीक्षा के दौरान दूल्हा अपने दुल्हन के इंतजार में परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ा रहा। एग्जाम के बाद जब दुल्हन परीक्षा देकर बाहर निकली तब महाविद्यालय का स्टाफ और अन्य छात्रों ने दूर है दुल्हन को बधाई और शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

Seoni: दुल्हन की परीक्षा सेंटर से हुई विदाई,विदाई से पहले दुल्हन को एग्जाम दिलाने लेकर पहुंचा दूल्हा, 3 घंटे इंतजार में बाहर खड़ा रहा दूल्हा

Train Cancelleld: यात्रीगण सावधान,यहां जानिए ट्रेनों से जुड़ी बड़ी आपडेट,रेलवे ने 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया केंसिल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here