MP: एमपी के इस मंत्री के बयान से क्या पीड़ा पहुंची है पूर्व सीएम शिवराज को.?बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए भगवत गीता की कुछ लाइने की पोस्ट

Editor in cheif
6 Min Read
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश में बनी भाजपा की नई सरकार के बाद कहीं ना कहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान असहज महसूस करते होंगे.? तभी तो उनके द्वारा कभी “राजतिलक से पहले वनवास” तो कहीं हमारी सरकार है और जो भी हमारी पहले की योजनाएं हैं वह चालू रहेगी या फिर अपने नए आवास को मामा का घर बनाने की चर्चा हो। लेकिन इस बीच हद तो तब हो गई जब मुख्यमंत्री मोहन सरकार के एक मंत्री ने पूर्व सीएम शिवराज कह दिया कि वर्तमान मुख्यमंत्री की बात करो पूर्व मुख्यमंत्री तो कहते बहुत कुछ थे, लेकिन करते कुछ नहीं थे.? निश्चित रूप से मंत्री के इस बयान से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पीड़ा जरूर हुई होगी।

MP: एमपी के इस मंत्री के बयान से क्या पीड़ा पहुंची है पूर्व सीएम शिवराज को.?बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए भगवत गीता की कुछ लाइने की पोस्ट

दरअसल मध्यप्रदेश में बीजेपी पार्टी की बनी नई सरकार और उसके नए मुखिया डॉक्टर मोहन यादव को बनाकर पार्टी ने जहां शिवराज सिंह चौहान को बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं अब मोहन सरकार में बड़ा मलहरा से पहली बार के विधायक दिलीप अहिरवार को राज्य मंत्री बनाया गया है। जहां वह अपने दौरे के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलहरा पहुंचे हुए थे। इस दौरान राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार से मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल कि चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस क्षेत्र को गोद लिया गया था जिसके चलते अब यहां कौन-कौन से विकास कार्य किए जाएंगे।

MP: एमपी के इस मंत्री के बयान से क्या पीड़ा पहुंची है पूर्व सीएम शिवराज को.?बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए भगवत गीता की कुछ लाइने की पोस्ट

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने शिवराज सिंह चौहान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री की बात करो पूर्व मुख्यमंत्री तो कितना कुछ कह देते थे और कितनों को गोद ले लेते थे, लेकिन वह करते कुछ नहीं थे।
मंत्री के इस बयान ने जहां अपने ही पार्टी के नेता पर सवाल खड़े किए हैं वही इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा की जा रही है। हालांकि बाद में मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि यह बयान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के लिए नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए दिए हैं।

MP: एमपी के इस मंत्री के बयान से क्या पीड़ा पहुंची है पूर्व सीएम शिवराज को.?बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए भगवत गीता की कुछ लाइने की पोस्ट

मंत्री दिलीप अहिरवार की सफाई के बाद कांग्रेस पार्टी भी कहां पीछे रहने वाली थी कांग्रेस ने तत्काल शिवराज सिंह चौहान के उस प्रेस नोट को ढूंढ निकाला, जिसमें उनके द्वारा बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र को गोद लेने की बात कही गई थी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में अंतर्कलह और पार्टी में गुटबाजी सामने आने की बात कही है। हालांकि अभी तक बीजेपी पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई भी बयां किसी की तरफ से सामने नहीं आया है। वहीं मंत्री दिलीप जायसवाल के इस गैर जिम्मेदाराना बयान देने के बाद पूरे प्रदेश के सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है।

MP: एमपी के इस मंत्री के बयान से क्या पीड़ा पहुंची है पूर्व सीएम शिवराज को.?बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए भगवत गीता की कुछ लाइने की पोस्ट

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन उनके द्वारा सोशल मीडिया X पर भगवत गीता की लिखी गई कुछ लाइनों को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन इतना जरूर है कि मंत्री के द्वारा शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दिए गए बयान से उन्हें पीड़ा जरूर पहुंची होगी। इसके अलावा उनके मुख्यमंत्री नहीं बनने से जहां वह कई मौके पर उनके द्वारा कहा गया कि “राजतिलक से पहले वनवास” हो गया या फिर हमारी सरकार है और हमारे द्वारा प्रदेश की जनता के लिए चालू की गई योजनाएं चलती रहेगी इसके लिए हम भरपूर कोशिश करते रहेंगे, और या फिर अपने नए आवास को “मामा का घर” नाम देने के साथ ही अपील की जाती हो कि जब भी किसी को कोई जरूरत या कोई काम हो बेहिचक उनके पास चले आए। इससे साफ जाहिर होता है कि वह कहीं न कहीं असहज महसूस कर रहे हैं।वहीं उनकी असहजता तब और बढ़ गई होगी जब मोहन सरकार के एक मंत्री के द्वारा उनके खिलाफ ऐसा बयान दिया गया हो।

MP: एमपी के इस मंत्री के बयान से क्या पीड़ा पहुंची है पूर्व सीएम शिवराज को.?बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए भगवत गीता की कुछ लाइने की पोस्ट

Share This Article
1 Comment
  • You’re reading this message and I can make millions of people read your message the exact same way!. Costs are much cheaper than regular advertising Hit me up via email or skype for details.

    P. Stewart
    Skype: live:.cid.e169e59bb6e6d159
    Email: ps27215@gomail2.xyz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *