Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

0
372
Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

Indian Railways दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन। आप जानकारी एक लिए बात दे की इस दीपावली के सुबह अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन पश्चिम रेलवे सूरत से सूबेदारगंज तक स्पेशल ट्रेन चलायेगी। साथ ही बता दे की यह ट्रेन 20 कोच के साथ चलेगी और करीब दो हजार यात्री एक बार में सफर करेंगे। और इस  ट्रेन का संचालन तीन से 25 नवंबर तक किया जाएगा।

Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

यह भी जाने :- LIC Scheme: एलआईसी की इस स्किम से लोग बन रहे है मालामाल, कम सालो में मिलेंगे लाखो रुपये जाने डिटेल 

पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

के खबरों एक अनुसार बता दे की इस त्यौहार  के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को बिठालने के लिए रतलाम मंडल से होकर सूरत-सूबेदारगंज-सूरत स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराये के साथ किया जाएगा। और इस गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्‍पेशल तीन से 24 नवंबर तक सूरत से प्रति शुक्रवार को सुबह 6 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद सुबह 10.20, रतलाम दोपहर एक 1.05 बजे, उज्‍जैन दोपहर 3.15 बजे एवं मक्‍सी शाम 4.40 बजे होते हुए प्रति शनिवार को 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

और साथ ही इस  प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09118 सूबेदारगंज सूरत स्‍पेशल चार से 25 नवंबर तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को शाम 7.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी 11.40, उज्‍जैन दोपहर 12.30 एवं रतलाम दोपहर 2.30 बजे एवं दाहोद शाम 4.01 बजे होते हुए रात 8 बजे बजे सूरत पहुचेंगी।

Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

यह भी जाने :- Petrol Pump Apply: पेट्रोल पंप खोलने का सुनहरा मौका, होगी बंफर कमाई फटाफट करे अप्लाई 

Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

यहां पर दिया गया है स्थान

बता दे आपको की इस ट्रेन का दोनों तरफ  में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्‍वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर स्‍टेशनों पर रुखणे का स्थान दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा एलएचबी रैक से चलेगी।

Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

यह भी जाने :- Maihar News: महाकाल लोक की तरह मां शारदा लोक का होगा निर्माण,नवगठित जिला मैहर के कलेक्टर और एसपी को कार्यभार सौंपते हुए सीएम शिवराज ने किया भूमिपूजन

दो हजार यात्री कर सकेंगे सफर

इस त्यौहार शुभ अवसर पर  यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे। और  जिसके एक तरफ  की यात्रा में लगभग 1600 से अधिक यात्रियों को आराम से यात्रा करने की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी। लेकिन गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्‍पेशल ट्रेन के लिए 29 अक्‍टूबर से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होगी।

यह भी जाने :- Bilaspur News: प्रयागराज जा रही बस हुई हादसे का शिकार, हुई दो लोगो की मौत बाकि घायल जानिए पूरी खबर 

Indian Railways: दीपावली के शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे सूरत से सुबेदारगंज तक चलाएगी फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here