डिंडौरी (संवाद)। जिले के कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट प्रतीक्षा कक्ष में दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे आवेदको की समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा नापित ने प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया।
जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। संबंधित अधिकारियों को सभी आवेदकों की समस्याओं के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा मजदूरी भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, विद्युत संबंधी समस्या, खाद्यान्न की मांग सहित विभिन्न समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए हैं। जनसुनवाई में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री टी.आर. अहिरवार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, जिला क्रीड़ा प्रभारी श्री पुरूषोत्तम राजपूत