MP कौन-कौन से बन सकते है एमपी में 6 नए जिले,सीमांकन का कार्य पूरा होते ही मिलेगी खुशखबरी

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में 6 और नए जिले बनाए जाने की लगातार मांग हो रही है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संभाग, जिला और तहसीलों के सीमांकन का कार्य पूरा होते ही लोगों को नई खुशखबरी के रूप में कौन-कौन से 6 नए जिले बनाए जाने हैं उनकी जानकारी मिल सकेगी।
Contents
MP: मध्यप्रदेश में कौन-कौन से बन सकते है 6 नए जिले, सीमांकन का कार्य पूरा होते ही मिलेगी खुशखबरीMP: मध्यप्रदेश में कौन-कौन से बन सकते है 6 नए जिले, सीमांकन का कार्य पूरा होते ही मिलेगी खुशखबरीMP: मध्यप्रदेश में कौन-कौन से बन सकते है 6 नए जिले, सीमांकन का कार्य पूरा होते ही मिलेगी खुशखबरीMP: मध्यप्रदेश में कौन-कौन से बन सकते है 6 नए जिले, सीमांकन का कार्य पूरा होते ही मिलेगी खुशखबरीMP: मध्यप्रदेश में कौन-कौन से बन सकते है 6 नए जिले, सीमांकन का कार्य पूरा होते ही मिलेगी खुशखबरी
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जिला तहसीलों और ब्लॉक की सीमाओं को लेकर एक आयोग का गठन किया है जिसका अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को बनाया गया है। इस आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश की तमाम जिला तहसील और ब्लॉक की सीमाओं नए सिरे से सीमांकन कर गठन किया जाएगा। जिसके लिए आयोग अब कार्य प्रारंभ भी कर चुका है।
गौरतलब है कि काफी समय पहले जिला, तहसीलों और विकासखंड की सीमाओं का निर्धारण किया गया है जिसमें काफी त्रुटि भी देखने को मिलती है पूर्व समय से निर्धारित सीमाओं के चलते जहां आमजन परेशान है वही यह भी देखने को मिलता है कि जो क्षेत्र गांव या कस्बे जिस जिले में शामिल है जिला मुख्यालय से लगभग 75 से 100 किलोमीटर दूर बसे हैं। वहीं इन इलाकों से दूसरे जिले या तहसील बिल्कुल नजदीक है।
इसी के चलते प्रदेश सरकार के द्वारा एक आयोग का गठन कर जिला तहसील और विकासखंड मुख्यालय को लेकर नए सिरे से सीमांकन करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीमांकन कार्य पूरा होने के बाद मध्य प्रदेश में 6 और नए जिले बढ़ाए जा सकते हैं इसके अलावा नई तहसीलों का विघटन किया जाएगा। हालांकि अभी इस सीमांकन के कार्य में थोड़ा विलंब हो सकता है क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2025 से राष्ट्रीय जनगणना कार्य प्रारंभ किया जाना है।
जिलों तहसीलों और ब्लॉक के नए सीमांकन के बाद मध्य प्रदेश में संभावित 6 नए जिलों के रूप में बीना,चाचौड़ा,जुन्नरदेव,लवकुशनगर, मनावर और पिपरिया को संभवतः शामिल किया जा सकता है। फिलहाल मध्य प्रदेश में सीमांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है देखना होगा यह कर कब तक पूरा किया जा सकेगा।
Leave a comment