डिंडौरी (संवाद)। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंच से आम जनता से पूछे गए योजनाओं के लाभ के बारे में जवाब सीधे संबंधित विभाग के अधिकारी और जिले के कलेक्टर से मांगा है इस बीच कई बार लोगों को लाभ योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली है इस दौरान आम जनता के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना सही क्रियान्वयन नही करने की शिकायत पर सीएम ने मंच से ही खाद विभाग के अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम शिवराज ने मंच से खाद्य अधिकारी को किया सस्पेंड, डिंडौरी में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम
जिले के हिनौता ग्राम के स्कूल ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत लगाए गए शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हुए थे।इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित आम जनता से केंद्र और प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है या नही इसके बारे जानकारी ली है।साथ ही वहीँ मंच से इसका जबाव अधिकारियों से मांगा है।
इस दौरान उन्होंने कई बार कलेक्टर को फटकार भी लगाई है। वहीं साफ शब्दों में निर्देशित किया है कि प्रत्येक योजना का लाभ आम जनता को बराबर मिलना चाहिए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके बाद उपस्थित लोंगो ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ सही ठंग से नही मिल पा रहा है। जिसका जबाव सीएम ने जिले खाद्य अधिकारी से मांगा तो वह सही ठंग से जबाव नही दे पाया। जिस कारण उसकी साफ लापरवाही नजर आई है और इसी लापरवाही के चलते सीएम ने खाद्य अधिकारी को मंच से ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए है।