कलेक्टर ने लगाई हनुमान जंयती के अवसर पर मजिस्ट्रियल ड्यूटी

0
251
डिंडौरी (संवाद)। जिले के कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने हनुमान जयंती पर्व के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल का पालन करने शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु कार्यपालिक अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला का कार्य क्षेत्र शहपुरा नगर तथा सम्पूर्ण शहपुरा अनुभाग रहेगा। एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण का कार्य क्षेत्र डिंडौरी नगर एवं सम्पूर्ण डिंडौरी अनुभाग रहेगा। नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह भवेदी का कार्यक्षेत्र डिंडौरी नगर पंचायत एवं डिंडौरी राजस्व निरीक्षक मण्डल शाहपुर एवं नेवसा रहेगा। तहसीलदार शहपुरा श्री अमृतलाल धुर्वे का कार्यक्षेत्र शहपुरा नगर पंचायत रयपुरा, वृत्त एवं तहसील क्षेत्र शहपुरा रहेगा। तहसीलदार बजाग श्री गोविंदराम सलामे का कार्य क्षेत्र तहसील बजाग रहेगा। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजाराम कोल का कार्यक्षेत्र समनापुर रहेगा। नायब तहसीलदार श्री दिनेश बरकड़े का कार्यक्षेत्र करंजिया, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह भवेदी का कार्यक्षेत्र अमरपुर और नायब तहसीलदार मेंहदवानी सुश्री नीलम श्रीवास का कार्यक्षेत्र मेंहदवानी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here