कलेक्टर की कार्यवाही के खिलाफ लामबंद पटवारी संघ, निलंबित पटवारी को तत्काल बहाल करने की मांग

0
2084
हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा 7 मार्च को  जनसुनवाई स्थानीय समाधान की रेन्डमली 110 शिकायतों का चयन किया जाकर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग अंतर्गत राजेंद्र कुमार चमार के नामांतरण संबंधित लंबित शिकायत में हल्का पटवारी को निलंबित किए जाने के निर्देश के साथ ही अधीक्षक भू-अभिलेख कटनी एवं तहसीलदार पूर्वी तिवारी बहोरीबंद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
कलेक्टर के आदेश से प्रभावित सुंदरसी हल्का पटवारी आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि दुलारे लल्लू पिता बैसाखू चमार निवासी सिंदूरसी को खसरा नंबर 203/2  वर्ष 2001/2 में शासन द्वारा पट्टे पर दी गई थी। उक्त किसान ने सरकार से मिली पट्टे वाली भूमि को बिना किसी सरकारी आदेश के बेच दिया था, जो कि बेची नहीं जा सकती थी। बाद में उसने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर झूठी शिकायत करते हुए कहा कि उसने 2 माह पूर्व नामांतरण का आवेदन न्यायालय बहोरीबंद में किया है। जबकि उसके द्वारा ऐसा कोई भी आवेदन नहीं किया गया।
हल्का पटवारी आकांक्षा ने बताया कि उसे अभी 2 माह पूर्व ही ग्राम सिंदूरसी हल्का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसलिए ना तो वह जमीन विक्रय की समय थी और ना ही जमीन आवंटित होने के समय। उन्होंने कहा कि मैंने जो प्रतिवेदन दिया है वह पूर्णता सही है जिसकी सक्षम अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए। अपने प्रतिवेदन का हवाला देते हुए उन्होंने विगत दिनों हुए निलंबन की कार्यवाही को नियम विरुद्ध करार दिया है।
इसी के चलते  13 मार्च को मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील बहोरीबंद संघ अध्यक्ष नवीन गर्ग द्वारा अनु. वि. अधिकारी बहोरीबंद एसडीएम संघमित्रा गौतम को समस्त पटवारी की ओर से ग्राम सिंदूरसी हल्का पटवारी आकांक्षा शुक्ला को माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा लोक सेवा प्रबंधन अंतर्गत स्थानीय समाधान में गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के कारण निलंबित कर दिया है। संघ द्वारा एसडीएम को आवेदन देते हुए हल्का पटवारी को तत्काल बहाल कराने का आग्रह किया गया है। बहाल नही करने की दशा में मध्य प्रदेश पटवारी संघ शाखा तहसील बहोरीबंद का कोई भी पटवारी किसी भी प्रकार के दायित्व का निर्वहन करने में असमर्थ होगा।
सिंदूरसी हल्का पटवारी को तत्काल बहाल करने हेतु आज बहोरीबंद पटवारी संघ एवं पटवारी संघ जिला कटनी मध्य प्रदेश दिनांक 15 /3/ 2023 तक बहाली के आदेश की प्रतीक्षा करेगा। तत्पश्चात मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला कटनी दिनांक 16/ 3/2023 एवं दिनांक 17 /3/2023 को सामूहिक अवकाश में रहेगा उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं आने पर दिनांक 20 /3/2023 से बहाली होने तक बस्ता रखकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी ज्ञापन एसडीएम संघमित्रा गौतम को तहसील अध्यक्ष बहोरीबंद द्वारा सौंपा गया ज्ञापन सौंपते समय तहसील अध्यक्ष नवीन गर्ग सचिव नीरज और ओरमलिया भरते स सिंह अरविंद तिवारी प्रियंका गुप्ता आकांक्षा शुक्ला सुबोध साहू गीता गुप्ता समस्त पटवारी संघ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here