सतना(संवाद)। सतना पुलिस ने युवा नशा निवारण कार्यक्रम के तहत छापेमारी करते हुए अवैध अफीम के 100 पौधे एवं गांजा की फसल जब्त कर खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) के मार्गदर्शन में एसडीओपी नागौद विदिता डागर द्वारा मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एव सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 18/03/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रामप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. बजरंगा प्रसाद कुशवाहा निवासी भाजीखेरा, ररिया टोला, थाना सिंहपुर अपनी अहरी मतिहार बरहा वाले खेत में अफीम की खेती एवं गांजा का पेड़ लगाये हुये है, जिसका व्यवसाय करता है। मुखबिर की सूचना पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान मतिहार बरहा वाले खेत पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये स्थान पर मिला, जिसका नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम रामप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. बजरंगा प्रसाद कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी भाजीखेरा, ररिया टोला, थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.) का होना बताया उसके खेत की तलाशी के दौरान खेत में अफीम जैसे पौधें के 100 पेड़ छोटे बड़े पाये गये, कुछ पेडो में सफेद फूल एवं फल लगे हुये थे तथा 05 पेड़ हरे गांजा जैसे पेड़ दिखे, जिसका पंचनामा तैयार कर उक्त अफीम एवं गांजे जैसे पेड़ को उखड़वाकर उसकी पहचान कराई गई।

पुलिस ने आरोपी रामप्रकाश कुशवाहा से पूछताछ के बाद पुलिस ने 100 अफीम के हरे पौधों की तौल कराई , जो अफीम के पौधों का वजन 6.890 किग्रा कीमती करीबन 4500/- रुपये का होना पाया गया तथा मादक पदार्थ 05 गांजा के हरे पौधों की तौल कराई गई, जो गांजा के पौधों का वजन 800 ग्राम कीमती करीबन 6000/- रुपये का होना पाया गया। बरामदशुदा मादक पदार्थ अफीम एवं गांजा के हरे पेड़ को मौके पर शीलबंद किया गया । आरोपी रामप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. बजरंगा प्रसाद कुशवाहा उम्र 50 वर्ष निवासी भाजीखेरा, ररिया टोला, थाना सिंहपुर, जिला सतना (म.प्र.) का यह कृत्य धारा 8, 18, 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी गिरफ्तार किया गया।