Satna News: गए थे बर्थडे पार्टी मनाने,हो गए हादसे का शिकार,कार सवार 4 युवकों की दर्दनांक मौत,इलाके में पसरा मातम

0
151
सतना (संवाद)। उन्हें कहां पता था कि वह बर्थडे पार्टी मनाने तो जा रहे हैं लेकिन वह कभी वापस नहीं लौट पाएंगे। यह दर्दनाक मंजर मध्यप्रदेश के सतना जिले में देखने को मिला है जहां कुछ युवक अपने साथी के बर्थडे मनाने गए हुए थे लेकिन लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए जिसमें चार युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कुछ युवक घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद 100 डायल और 108 की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Satna News: गए थे बर्थडे पार्टी मनाने,हो गए हादसे का शिकार,कार सवार 4 युवकों की दर्दनांक मौत,इलाके में पसरा मातम

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अपने साथी कृष्णचंद्र जोशी का बर्थडे मना कर युवक देर रात कार से वापस लौट रहे थे तभी सतना के मनकहरी ओवर ब्रिज रामपुर बघेलान के ऊपर से तेज रफ्तार गुजर रही कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण और जबरदस्त रही की कार में सवार 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई।

Satna News: गए थे बर्थडे पार्टी मनाने,हो गए हादसे का शिकार,कार सवार 4 युवकों की दर्दनांक मौत,इलाके में पसरा मातम

गरीबो के लिए launch हुआ suzuki access का स्कूटर खुबसुरत फीचर्स तगड़े इंजन के साथ

घटना की सूचना पर रामपुर बघेलान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवकों को बाहर निकल गया। जिसमें चार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। करने वाले युवकों में नितिन पांडे, शिवा पांडे, सानू और शिबू तिवारी के नाम की जानकारी मिली है। वही जिस युवक का जन्मदिन था वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Satna News: गए थे बर्थडे पार्टी मनाने,हो गए हादसे का शिकार,कार सवार 4 युवकों की दर्दनांक मौत,इलाके में पसरा मातम

पुलिस ने चारों शवो को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है, वहीं घायल कृष्ण चंद्र को इलाज के लिए सतना की चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना के बाद चार युवकों की एक साथ दर्दनाक मौत से इलाके में मातम पसर गया है।

Satna News: गए थे बर्थडे पार्टी मनाने,हो गए हादसे का शिकार,कार सवार 4 युवकों की दर्दनांक मौत,इलाके में पसरा मातम

गांव में रहकर शुरू करें यह शानदार बिजनेस और प्रति महीने कमाइए 30 हजार, जानिए बिजनेस की संपूर्ण जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here