Xiaomi ने लॉन्च की electric scooter 4 lite दमदार फीचर्स के साथ , जानिए कीमत ?

0
90

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,Xiaomi ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 लाइट को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी रेंज प्रदान करती है, जिसमें कंपनी ने एडवांस फीचर को इंटीग्रेट किया है। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे आप आसान से कैरी कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले के मुकाबले की बैटरी क्षमता को भी बढ़ाया गया है। अगर बात करें इसकी दूरी की तो अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Xiaomi ने लॉन्च की electric scooter 4 lite दमदार फीचर्स के साथ , जानिए कीमत ?

Electric Scooter 4 Lite स्पेसिफिकेशन

Electric Scooter 4 Lite : Xiaomi के इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 लाइट की दूसरी पीढ़ी की बात करें तो इसमें एक स्कूटर को कुछ अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। अपग्रेडेड फीचर्स में आपकी बैटरी क्षमता बढ़ी, जिसके स्कूटर में अब ज्यादा रेंज मिलेगी। इस स्कूटर में वॉकिंग मोड दिया गया है जिसकी वजह से इसे पैदल भी दौड़ाया जा सकेगा।

Xiaomi ने लॉन्च की electric scooter 4 lite दमदार फीचर्स के साथ , जानिए कीमत ?

ALSO READ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश हुआ Tecno Spark 20 Pro का 5G smartphone

Electric Scooter 4 Lite Model

इस स्कूटर के रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकता है, इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके पहले मॉडल की तुलना में 25% अधिक बढ़ोतरी हो गई है। इसके पुराने मॉडल में कंपनी ने 20 किलोमीटर की रेंज दी थी। स्कूटर में 9600 AMH की बैटरी कोलगाया गया ह, इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इन सब के अलावा स्कूटर में E-ABS ड्रम ब्रेक भी है। इसमें 10 इंच के न्यूमेटिक टायर दिए गए हैं, इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलता है, जिसकी प्रति स्पीड और बैटरी लेवल को देखा जा सकेगा। इस स्कूटर का वजन 16.2 किलोग्राम बताया जा रहा है। स्कूटर अपने पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा भारी है लेकिन यह 100 किलोग्राम तक के लोड को सपोर्ट करता है।

Xiaomi ने लॉन्च की electric scooter 4 lite दमदार फीचर्स के साथ , जानिए कीमत ?

Electric Scooter 4 Lite Price

Electric Scooter 4 Lite Price In In India : electric scooter 4 light के इस नए मॉडल की कीमत कंपनी की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। परंतु इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की Xiaomi ने इसके पहले आये मॉडल को 449.99 यूरो में लॉन्च किया था, तो ये संभावनाएं बनती है कि इससे ज्यादा कीमत में नए मॉडल को रिलीज किया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here