Wildlife News: आदमखोर मादा हाथी का किया गया रेस्क्यू,बेहोशी की हालत में पकड़कर भेजा गया कान्हा नेशनल पार्क

0
751
उमरिया (संवाद)। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। वही टाइगर रिजर्व से लगे आसपास के ग्रामीण के लिए मुसीबत बने आदमखोर जंगली हाथी का आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया है। अब उसे बेहोशी की हालत में विशेष वाहन से कान्हा नेशनल पार्क भेजा जा रहा है।

Wildlife News: आदमखोर मादा हाथी का किया गया रेस्क्यू,बेहोशी की हालत में पकड़कर भेजा गया कान्हा नेशनल पार्क

दरअसल बांधवगढ़ में जंगली हाथियों के रहवास होने से हाथी जंगलों का नुकसान तो कर ही रहे हैं साथ ही टाइगर रिजर्व से लगे आसपास के दर्जन भर गांव के ग्रामीण और उनकी फसलों को भी तबाह कर रहे हैं बीते दिनों मादा हाथी ने जहां एक व्यक्ति को कुचल कर मौत की घाट उतार दिया था वही सैकड़ो एकड़ की फसलों को भी तबाह कर दिया है।

Wildlife News: आदमखोर मादा हाथी का किया गया रेस्क्यू,बेहोशी की हालत में पकड़कर भेजा गया कान्हा नेशनल पार्क

जंगली हाथी अब जंगलों को छोड़ ग्रामीण बस्तियों के आसपास भी पहुंच रहे हैं जहां खेतों में तकवारी कर रहे किसान को भी जंगली हाथी अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों मानपुर नगर पंचायत के अंतर्गत न्यायालय के पीछे खुटार के पास तक हाथी पहुंच गए थे जहां जंगली मादा हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार दिया वहीं बुजुर्ग के साथ रहे उसके नाती को भी घायल कर दिया था।इसके अलावा यह हांथी ग्राम बडार, रक्सा, बिजौरी और मसीरा और दतारी गांव में आतंक मचा चुका है

Wildlife News: आदमखोर मादा हाथी का किया गया रेस्क्यू,बेहोशी की हालत में पकड़कर भेजा गया कान्हा नेशनल पार्क

घटना के बाद से मानपुर नगर सहित आसपास के इलाके के लोगों ने बांधवगढ़ प्रबंधन के ऊपर लगातार इस आदमखोर हाथी को रेस्क्यू कर वहां से हटाने की मांग कर रहे थे.। इसके बाद लगातार तीन-चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन अमला आदमखोर मादा हाथी का रेस्क्यू करने में कामयाब हो गया है। अब उसे बेहोशी की हालत में पकड़ कर कान्हा नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है।

Wildlife News: आदमखोर मादा हाथी का किया गया रेस्क्यू,बेहोशी की हालत में पकड़कर भेजा गया कान्हा नेशनल पार्क

MP: शिवराज सिंह का पत्नी सहित फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव,अपने सरकारी आवास पर दोनों ने लगाई फांसी,तफ्तीश में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here