विदिशा (संवाद)। लोकसभा चुनाव के दौरान फिर एक बार एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा है। जिसमें विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले पटवारी के खिलाफ फरियादी राम प्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। जिसमें पटवारी विकास जैन को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Vidisha: 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही

दरअसल विदिशा जिले के अंतर्गत सिरोंज तहसील में पदस्थ पटवारी विकास जैन के द्वारा फरियादी राम प्रसाद कुशवाहा से उसके किसी जमीनी मामले में रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत फरियादी राम प्रसाद कुशवाहा ने लोकायुक्त टीम भोपाल से कर दी शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।
Vidisha: 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही

फरियादी ग्राम परदा तहसील सिरोंज निवासी राम प्रसाद कुशवाहा के द्वारा जैसे ही आज बुधवार को रिश्वत की राशि 10 हजार रुपए पटवारी विकास जैन को दी गई, उसके बाद लोकायुक्त टीम ने छापामार करवाई कर दी। जिसमें पटवारी विकास जैन को रिश्वत की राशि 10 हजार सहित गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त के द्वारा पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है।