भिण्ड (संवाद)। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का मामला चरम पर है।फिर भले ही लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू के द्वारा रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने और छापामार कार्यवाही कर रही हो। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार की रिश्वत और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कहां तक लागू हो रही है वह इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है। अधिकारी की रिश्वत लेते वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई है जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पशुपालन विभाग में पदस्थ मेहगांव ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा एक किसान की भैंस मर जाने के दौरान पीएम रिपोर्ट के नाम पर किस कदर रिश्वत की मांग की जा रही है। बगैर रिश्वत लिए वह अधिकारी किसी भी कीमत पर काम करने को तैयार नहीं है। उसके द्वारा किसान से जबरन रिश्वत मांगी जा रही है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसान के द्वारा उसकी भैंस के मर जाने पर पीएम रिपोर्ट के लिए ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी के सामने मिन्नते करते हुए दिखाई दे रहा है। वही पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किसान से रिश्वत के रूप में 2 हजार की मांग की जा रही है। पशु चिकित्सक बिना रिश्वत के पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए तैयार नहीं है।
इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे उसे रिश्वत लेते कैमरे में कैद कर लिया गया है। अब उस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है। लेकिन वायरल वीडियो की जांच उपरांत तस्वीर साफ हो जाएगी।