CM Helpline में झूठी शिकायत कर करता था ब्लैकमेलिंग,अब खानी पड़ रही है जेल की हवा

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेकर झूठी शिकायत करके लोगों से पैसे की ब्लैकमेलिंग करना एक शख्स को बहुत महंगा पड़ा है। वर्तमान समय मे आमजन की समस्या के निराकरण हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण नवाचार मे से एक सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराते है परन्तु थाना कोतवाली अन्तर्गत आरोपी द्वारा उक्त सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर मामले के फरियादी के विरूद्ध विभिन्न विभागों मे फर्जी शिकायते दर्ज कराकर पैसे ऐंठने का मामला प्रकाश मे आया है । पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

CM Helpline में झूठी शिकायत कर करता था ब्लैकमेलिंग,अब खानी पड़ रही है जेल की हवा

फरियादी पवन सेन उम्र 30 साल निवासी सुभाषगंज उमरिया द्वारा अनावेदक अवधेश सेन निवासी उफरी के विरूद्ध थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि आवेदक सुभाषगंज जिला उमरिया का रहने वाला है । सुभाषगंज मे सगरा मंदिर रोड पर ट्रिपल एक्स मेन्स पार्लर नाम की भी दुकान है जिसे मै 15 साल से संचालित कर रहा हूं । उक्त दुकान को अनावेदक अवधेश सेन के द्वारा अवैध निर्माण बताकर मेरे विरूद्ध वन विभाग, राजस्व एवं नगर पालिका एवं अन्य विभागों मे सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से झूठी शिकायत दर्ज कराकर मुझ आवेदक पर दबाव बनाकर शिकायत को बंद कराने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी ।

CM Helpline में झूठी शिकायत कर करता था ब्लैकमेलिंग,अब खानी पड़ रही है जेल की हवा

शिकायतकर्ता पवन सेन ने पुलिस को बताया कि आरोपी अवधेश सेन के द्वारा दिनांक 25 अक्टूुबर 2024 को मुझपर दबाव बनाकर 3500 रुपये, दिनांक 5 दिसंबर 2024 को 5000 रुपये, दिनांक 15 दिसंबर 2024 को 10000 रुपये इस प्रकार कुल 18500 रुपये नगद जबरन मुझसे ऐंठ लिये गये। दिनांक 17 दिसंबर 2024 को आरोपी अवधेश सेन के द्वारा सम्पूर्ण शिकायतों को वापिस लेने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी । आरोपी द्वारा झूठी शिकायत कर मुझे बदनाम किया गया है।

CM Helpline में झूठी शिकायत कर करता था ब्लैकमेलिंग,अब खानी पड़ रही है जेल की हवा

फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी अवधेश सेन के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 25ध्2025 धारा 308(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले मे अब तक की जांच पर पाया गया है कि आरोपी अवधेश सेन द्वारा विभिन्न लोगों को बदनाम करने एवं पैसे ऐठने के ऐवज से विभिन्न विभागों मे लगभग 40 शिकायते सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज कराई गई है । प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया

CM Helpline में झूठी शिकायत कर करता था ब्लैकमेलिंग,अब खानी पड़ रही है जेल की हवा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *