Umaria:सचिव राजबहोर पर लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व में बगैर अनुमति लगाया था क्रेशर प्लांट

0
116
उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले में बीते कई वर्षों से अलग-अलग ग्राम पंचायत में पदस्थ रहे सचिव राजबहोर बैगा के खिलाफ ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगा है। इसके अलावा बीते कुछ साल पहले इनके द्वारा बगैर सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर अपने नाम से क्रेशर प्लांट भी लगाया था। इस मामले में कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष शिकायत भी दी गई है। जिसके जांच के लिए पत्र जारी किया गया है।

Umaria:सचिव राजबहोर पर लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व में बगैर अनुमति लगाया था क्रेशर प्लांट

जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई शिकायत में बिंदुवार उल्लेख किया गया है कि सचिन राज बहोर बैगा वर्तमान समय में करकेली जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरहुलिया में सचिव के पद पर पदस्थ है। जहां उसके द्वारा ग्राम पंचायत के विकास और निर्माण कार्यों के लिए दी गई लाखों रुपए की राशि में भ्रष्टाचार किया गया है। सचिव राजबहोर बैगा के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में मनमानी और गुणवत्ता विहीन कार्य करके कार्य को कमीशन खोरी की भेंट चढ़ा दिया जाता है।

Umaria:सचिव राजबहोर पर लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व में बगैर अनुमति लगाया था क्रेशर प्लांट

सचिव के द्वारा तमाम निर्माण कार्यों के लिए सामग्री क्रय करने में मध्य प्रदेश भंडार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जाता है। जिस भी वेंडर से उनकी सेटिंग या सांठगांठ होती है इस वेंडर से फर्जी बिल लेकर राशि का गबन कर लिया जाता है। जिसका शिकायत में प्रमाण भी उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के कोटेशन पंजी, निर्माण पंजी, स्टॉक पंजी और क्रय समिति के अभिलेखों की भी जांच कराई जाए।

Umaria:सचिव राजबहोर पर लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व में बगैर अनुमति लगाया था क्रेशर प्लांट

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सचिव राजबहोर बैगा के द्वारा पूर्व में पठारी खुर्द ग्राम पंचायत का सचिव रहते हुए ग्राम पंचायत तमन्नारा के अंतर्गत धनहरी गांव में बगैर विभागीय सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना ही स्वयं के नाम से क्रेशर प्लांट लगाया गया। सचिन अपने नाम से क्रेशर प्लांट का लाइसेंस बनवाकर पूर्व के 5 वर्षों तक संचालित करता रहा। इस दौरान सचिव राजबहोर के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया लेकिन उसके द्वारा जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया। बाद में अधिकारियों से सेटिंग कर उसे बहाल कर दिया गया।

Umaria:सचिव राजबहोर पर लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व में बगैर अनुमति लगाया था क्रेशर प्लांट

इसके अलावा सचिव राज बहोर बैगा के द्वारा ग्राम पंचायत बिरहुलिया में विधायक मद ग्राम पंचायत धवईझर में पंच परमेश्वर 13वां वित्त आयोग पंचायत निधि विधायक निधि गौण खनिज मद से स्वीकृत कार्य गुणवत्ता विहीन करके भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है और फर्जी तरीके से बिल लगाकर राशि का गबन किया गया है। जिले के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से इस संबंध में शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांचकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Umaria:सचिव राजबहोर पर लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व में बगैर अनुमति लगाया था क्रेशर प्लांट

64 वाट के चार्जिंग के साथ launch किया BSNL 5G Smartphone अमेजिग कैमरा क्वालिटी के साथ पावरफुल बैटरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here