Umaria: कंधे मे फावड़ा रख श्रमदान करने निकले यह कोई और नही बल्कि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन है,सफाई उपरांत बदला नाले का स्वरूप

0
160
उमरिया (संवाद)। जिले मे जल गंगा संवर्धन अभियान ने तेज गति पकड ली है। जिले के कलेक्टर स्वयं कंधे पर फावड़ा-कुदाल रख सबसे आगे की पंक्ति ने नजर आ रहे है।कलेक्टर का यह रूप देख अन्य अधिकारी और आम जनमानस इस अभियान से जुड़ते चले जा रहे है। अभियान के तहत नगरीय निकायो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में तालाबो, बावली, कुआं के जीर्णोध्दा र तथा घाटो के  साफ सफाई के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें जिला अधिकारी के अलावा ग्रामीण जन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्रमदान कर रहे है ।

Umaria: कंधे मे फावड़ा रख श्रमदान करने निकले यह कोई और नही बल्कि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन है, सफाई उपरांत बदला नाले का स्वरूप

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पाली जनपद पंचायत के ग्राम चौरी में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, डीएफओ विवेक सिंह , एसडीएम टी आर नाग अपने कंधों पर कुदाली एवं फावडा लेकर अमरतिया नाले मे श्रमदान करने पहुंचे । उनके साथ ग्रामीणो ने हिस्साक लेकर श्रमदान किया । श्रमदान के कार्यक्रम महिलाओ ने भी हिस्सा  लि‍या और गीत गाकर श्रमवीरों का उत्सा्ह वर्धन किया ।

Umaria: कंधे मे फावड़ा रख श्रमदान करने निकले यह कोई और नही बल्कि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन है, सफाई उपरांत बदला नाले का स्वरूप

श्रमदान करने के तत्काल बाद नाले की तस्वीार बदल गई।विदित हो कि अम‍रतिया नाला चौरी ग्राम की जीवन रेखा है, गांव तीन ओर से नाले से घिरा हुआ है, खेतों की सिचाई हो या शादी, विवाह या मृत्यु के अवसर पर होने वाले धार्मिक संस्कार सब यही संपन्न होते हैं। इतना ही नहीं जवारे आदि का विसर्जन या दीपदान के कार्यक्रम भी यही सम्पन्न होते हैं।

Umaria: कंधे मे फावड़ा रख श्रमदान करने निकले यह कोई और नही बल्कि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन है, सफाई उपरांत बदला नाले का स्वरूप

90 km माइलेज के साथ launch हुई Cosmos Electric Cycle पावरफुल बैटरी के साथ जाने कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here