उमरिया (संवाद)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिला कार्य समिति गठन के लिए नेताओं से रायशुमारी और मशविरा के लिए दो नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। जिन्होंने मंगलवार को उमरिया जिले के भाजपा कार्यालय भरौली में जिले तमाम वरिष्ठ-कनिष्ठ नेताओं के बीच में पहुंचे हुए थे। इस बीच जिले के नेताओं ने पर्यवेक्षक द्वय से मुलाकात कर अपनी बात रखी है।
दरअसल मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक हेमंत खंडेलवाल के द्वारा संगठन की कमान संभालने के बाद जिलों में कार्य समिति के गठन के लिए पूरी तरीके से पारदर्शिता और निष्पक्षता के उद्देश्य से जिलों में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है। उमरिया जिले के लिए भी 2 वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था जिसमें प्रदेश मंत्री राघवेंद्र शर्मा और पूर्व विधायक अल्केश आर्य शामिल थे।
बाँधवगढ़ में मेढहाई तालाब के पास खूंखार बाघिन का हमला,एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,इलाके में दहशत
पर्यवेक्षक द्वय प्रदेश मंत्री राघवेंद्र शर्मा और पूर्व विधायक अल्केश आर्य मंगलवार को उमरिया पहुंचे जहां भाजपा के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद वह स्थानीय भाजपा कार्यालय भरौली पहुंचे। जहां पहले से निर्धारित समय के अनुसार जिले के नेताओं से रायशुमारी की जानी थी। पर्यवेक्षक द्वय भाजपा कार्यालय के एक कक्ष में बारी-बारी से अलग-अलग नेताओं से रायशुमारी की है। इस बीच जिले के वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने तरीके से एक-एक करके पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर अपनी बात रखी है।
इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक सुश्री मीना सिंह, वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिपाठी,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष सिंह,सुदामा विश्वकर्मा,बहादुर सिंह,धनुषधारी सिंह,मानसिंह,पुष्पेंद्र गौतम, रामनारायण पयासी, अमृतलाल जायसवाल के द्वारा पर्यवेक्षको के समक्ष अपनी बात रखी है। इस दौरान कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी, महामंत्री दीपक छतवानी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह,दिनेश पांडे, सुमित गौतम, मनीष सिंह, विनय मिश्रा,नगर पालिका चंदिया अध्यक्ष पुरुषोत्तम कोल,पंकज तिवारी, नीरज चांदनी, राहुल गौतम, सुशील गौतम और आईटी सेल प्रभारी नितिन बासनी श्रीधर राव मौजूद रहे।