उमरिया (संवाद)। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में पदस्त डॉ राहुल वर्मा शासकीय निवास मानपुर में मृत अवस्था मे मिले है। इस घटना की खबर से पूरे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों में शोक की लहर है। बताया जाता है कि रात को डॉ वर्मा बिल्कुल स्वस्थ थे,कई स्वास्थ्य कर्मियों से सामान्य बातचीत भी हुई है,सुबह उनकी मृत्यु हो गई है।
Umaria: नौजवान डॉक्टर राहुल वर्मा की असामयिक मौत
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर राहुल वर्मा को ब्लड प्रेशर आदि की शिकायत मौजूदा दिनों में रही है।जिसके लिए कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाने के लिए डॉक्टरों ने परामर्श भी दिया था,परन्तु व्यस्तता की वजह से नही दिखा पाए थे।डॉक्टर के असामयिक मृत्यु के पीछे हार्ट अटैक बताया जा रहा है। रविवार की सुबह जैसे ही डॉक्टर्स को जानकारी लगी,वैसे ही उन्हें मानपुर अस्पताल लाया गया,परन्तु चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Umaria: नौजवान डॉक्टर राहुल वर्मा की असामयिक मौत
ताला स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त डॉ राहुल वर्मा अविवाहित थे,घटना की जानकारी उनके परिजनों को पन्ना जिले के अजयगढ़ में दे दी गई है,जल्द ही परिजन जिला अस्पताल पहुँचेंगे,जहाँ मृत डॉक्टर के शव को सुरक्षित रखा गया है।जिले में एक तरफ डॉक्टर्स की कमी और उसमें एक अच्छे डॉक्टर की असामयिक मौत जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण खबर है।