उमरिया (संवाद)। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग में बाइक पर तेज रफ्तार बस की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया है। घटना शहपुरा मार्ग स्थित ग्राम बिछुवा के पास की बताई जा रही है।
Umaria: अनियंत्रित बस ने बाइक को मारी ठोकर 2 की मौत,एक गंभीर रूप से घायल
बताया जाता है कि इस हादसे में ये तीनो घायल बाइक से अपने घर जा रहे थे,तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित मनोज बस की ठोकर से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए है।घटना के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटना में बाइक में सवार तीन लोगों में से 2 की मौत हो गई है वही एक युवती गंभीर रूप से घायल है।