Umaria: अपने को कलेक्टर के बराबर बताने वाले पीडब्लूडी अधिकारी की गंवार और घटिया मानसिकता,बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,सुने

Editor in cheif
5 Min Read
उमरिया (संवाद)। अपने को कलेक्टर के बराबर समझने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग उमरिया में पदस्थ कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड गंवार समझ आते हैं। यह बात तब साबित हो जाती है, जब एक स्थानीय शिकायतकर्ता और कार्यपालन यंत्री के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होता है। वायरल ऑडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है जिसमें कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड अपने को तो कलेक्टर के बराबर का अधिकारी समझते हैं लेकिन उनकी बातचीत किसी अनपढ़ गंवार से काम नहीं है।

Umaria: अपने को कलेक्टर के बराबर बताने वाले पीडब्लूडी अधिकारी की गंवार और घटिया मानसिकता,बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,सुने

(गजेंद्र गायकवाड़ कार्यपालन यंत्री PWD)
दरअसल जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय में बन रही बाईपास सड़क का मामला अब गाली गलौज तक पहुंच चुका है, जहां एक ओर खुलेआम ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नही सड़क किनारे बसे लोगों के साथ भेद भाव करते हुए टेढ़ी मेढी सड़क का निर्माण करते हुए किसी की तरफ कम तो किसी के तरफ ज्यादा दबाया जा रहा है। जिसकी शिकायत करने पर पी डब्लू डी विभाग के कार्यपालन यंत्री ठेकेदार का पक्ष लेते हुए शिकायतकर्ता से ही भिड़ गए और खुलेआम मां बहन की गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देने लगे।

Umaria: अपने को कलेक्टर के बराबर बताने वाले पीडब्लूडी अधिकारी की गंवार और घटिया मानसिकता,बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,सुने

Tata का करोबार ठप कर देंगी Mahindra की मॉडर्न लुक वाली SUV, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मानपुर निवासी भागीरथी भट्ट के द्वारा मानपुर थाना समेत जिला कलेक्टर को एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए जानकारी दिए की बाईपास सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा द्वेषभावना रखते हुए सड़क की चौड़ाई एक तरफ ज्यादा बढ़ाया जा रहा है और एक तरफ कम किया जा रहा है।जिसकी शिकायत  पर निर्णय हुआ था की सड़क को सीधा बनाया जाए ना की घुमा फिरा कर, जिसके बाद मौका स्थल को छोड पीछे के हिस्सों में सड़क निर्माण कार्य जारी रखा गया। इसी दौरान 22 तारीख दिन बुधवार की शाम करीब 7 बजे के आस पास जब ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क को सीधा न करके टेढ़ा मेढ़ा बनाने लगा तभी मौके पर जा कर पूंछने पर पता चला की विभाग के जिम्मेदार से जो आदेश मिला है उनके अनुसार काम किया जा है।

Umaria: अपने को कलेक्टर के बराबर बताने वाले पीडब्लूडी अधिकारी की गंवार और घटिया मानसिकता,बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,सुने

इतने में जब पीड़ित पक्ष द्वारा पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड़ से फोन पर संपर्क कर कार्य स्थल पर कार्य की जानकारी दी गई तो उन्होंने पहले बात को बड़े ही गौर से सुना उसके बाद अचानक भड़क पड़े और भद्दी भद्दी मां बहन की गाली गलौज करने लगे। इतना ही नही उनके द्वारा साफ शब्दों में कहा गया की वह कलेक्टर रैंक का अधिकारी है। भट्ट तेरी मां,,,,दूंगा जैसे शब्द का उपयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी गई।

Umaria: अपने को कलेक्टर के बराबर बताने वाले पीडब्लूडी अधिकारी की गंवार और घटिया मानसिकता,बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,सुने

पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड़ के दुर्व्यवहार, निचले और घटिया स्तर की गाली से आहत होकर पीड़ित परिवार सदमे में है। जिनके द्वारा तत्काल मानपुर थाना पहुंच कर घटना की एक लिखित शिकायत देते हुए थाना प्रभारी को अवगत कराया जिसके बाद जिला कलेक्टर वा अन्य जिम्मेदारों तक शिकायत पहुंचाई गई है। अब देखना यह होगा की उक्त तानाशाह गाली बाज कार्यपालन यंत्री के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही कब तक हो पाती है।पीड़ित पक्ष ने जिले के कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

Umaria: अपने को कलेक्टर के बराबर बताने वाले पीडब्लूडी अधिकारी की गंवार और घटिया मानसिकता,बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,सुने

Birth Certificate किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र बनाये 2 मिनट में जाने डिटेल्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *