Umaria: SDM ने बरखेड़ा-16 के पटवारी को किया सस्पेंड,कार्य में लापरवाही बरतने का मामला

उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ तहसील की अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ रीता डेहरिया ने सुखलाल सिंह मरावी हल्का पटवारी बड़खेरा-16 तहसील बिलासपुर जिला उमरिया को अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने पर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विशेष अभियान राजस्व महा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन में पटवारी सुखलाल सिंह के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। वही उसके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते एसडीएम ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार तहसील चंदिया जिला उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा पटवारी हल्का बड़खेरा-16 तहसील बिलासपुर का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त पटवारी श्री अनुसकान्त सोनी को सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
विदित हो कि तहसीलदार राजस्व महाअभियान 2.0, 16 जुलाई से 31 अगस्त 2024 के तहत हल्का पटवारी बड़खेरा-16 सुखलाल सिंह मरावी को हल्के मे उपस्थित रहकर नक्शा तरमीम एवं ई के वाई सी कार्य किया जाने हेतु आदेशित किया गया था, किंतु सुखलाल सिंह मरावी दिनांक 20 अगस्त 2024 से आज दिनांक तक बिना सूचना के अपने हल्के एवं तहसील मे अनुपस्थित है।
श्री सुखलाल की अनुपस्थिति से राजस्व महाअभियान 2.0 का कार्य प्रभावित हुआ है। तहसीलदार बिलासपुर द्वारा श्री सुखलाल सिंह मरावी से संपर्क करने के कई प्रयास किये गए किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। श्री सुखलाल का यह कृत्य शासकीय सेवा के प्रति अलंगाव, अनुशासनहीनता, वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश की अंव्हेलना, दिये गये आदेशों एवं निर्देशो के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करता है।
Leave a comment