Umaria: कोटेल्दे मार्बल खदान प्रारंभ करने हेतु ग्रामीणों की जनसुनवाई,अपर कलेक्टर की उपस्थिति में संपन्न

0
87
उमरिया (संवाद)। जिले के बिलासपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कोटल्दे में मेसर्स एस के मार्बल कटनी व्दारा मार्बल खदान के प्रस्तावित परियोजना पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम तथा क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय के पर्यावरण अधिकारी श्री श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्रामीणों की जनसुनवाई की गई।

Umaria: कोटेल्दे मार्बल खदान प्रारंभ करने हेतु ग्रामीणों की जनसुनवाई, अपर कलेक्टर की उपस्थिति में संपन्न

मार्बल खदान का प्रस्तावित क्षेत्र 8.457 हे0 है । प्रस्तावित परियोजना आरओएम 57 हजार घन मीटर प्रति वर्ष होगा । बिक्री योग्य खनिज मार्बल ब्लाक 4560 घन मीटर प्रति वर्ष और अन्य उददेष्य हेतु 45600 घन मीटर प्रति वर्ष होगा । यह खदान ओपन कास्ट यंत्रीकृत खदान है । कोटल्दे मार्बल खनन परियोजना के लिए सीएम मध्यप्रदेष से पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त करने के लिए पर्यावरणीय प्रभाव का आंकलन किया गया है। परियोजना की लागत एक करोड रूपये है ।

Umaria: कोटेल्दे मार्बल खदान प्रारंभ करने हेतु ग्रामीणों की जनसुनवाई, अपर कलेक्टर की उपस्थिति में संपन्न

परियोजना से 30 लोगों को रोजगार तथा प्रदेष सरकार को रायल्टी के रूप मे आय प्राप्त होगी । पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए 11 हजार पौधरोपण किए जाएंगे । धूल एवं डस्ट से बचाने के लिए पानी का छिड़काव आदि नियमित रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यावरण वैज्ञानिक बृजमोहन पटेल , मेसर्स एस के मार्बल के महाप्रबंधक योगेष पांडे, प्रबंधक अधिकारी आर एस शर्मा सहित आस पास के ग्रामों के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Umaria: कोटेल्दे मार्बल खदान प्रारंभ करने हेतु ग्रामीणों की जनसुनवाई, अपर कलेक्टर की उपस्थिति में संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here