उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साधारण ग्रामीण महिला के द्वारा खुद को पुलिस अफसर बात कर एक आरोपी अंदर को उसके केश को रफा दफा करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की है। बाद में कोतवाली पुलिस को जानकारी होने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Umaria News: एक गांव की साधारण महिला आखिर क्यों बनी फर्जी पुलिस अफसर,जानकर रह जाएंगे हैरान
Contents
Umaria News: एक गांव की साधारण महिला आखिर क्यों बनी फर्जी पुलिस अफसर,जानकर रह जाएंगे हैरानUmaria News: एक गांव की साधारण महिला आखिर क्यों बनी फर्जी पुलिस अफसर,जानकर रह जाएंगे हैरानUmaria News: एक गांव की साधारण महिला आखिर क्यों बनी फर्जी पुलिस अफसर,जानकर रह जाएंगे हैरानUmaria News: एक गांव की साधारण महिला आखिर क्यों बनी फर्जी पुलिस अफसर,जानकर रह जाएंगे हैरान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम कुछ इस कदर से सामने आया है जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहनिया गांव की एक साधारण महिला के द्वारा गांव के एक बलात्कार के आरोपी जो जमानत पर रिहा हुआ है उससे कहा गया ” हैलो मैं महिला पुलिस थाने से टीआई बोल रही हूं, अगर तुम्हें अपने केश को रफा-दफा करना है तो 50 हजार रुपए लेकर जल्द ही मुझसे मुलाकात करो।
Umaria News: एक गांव की साधारण महिला आखिर क्यों बनी फर्जी पुलिस अफसर,जानकर रह जाएंगे हैरान
यह हरकत कोई महिला थाने के अधिकारी और ना ही किसी पुलिसकर्मी के द्वारा नही की गई है, बल्कि रोहनिया गांव की ही एक साधारण सी महिला है जो अपने भाई के कहने पर फर्जी महिला टीआई बनकर पूर्व में हुए दुष्कर्म के एक आरोपी जो जमानत पर रिहा है उससे पैसे ऐंठने के लिए फर्जी महिला टीआई बनकर ऐसा किया गया है। हालांकि पीड़ित पक्ष को उन पर शक हो गया और उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
Umaria News: एक गांव की साधारण महिला आखिर क्यों बनी फर्जी पुलिस अफसर,जानकर रह जाएंगे हैरान
कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले में जांच के दौरान पाया कि दुष्कर्म के आरोपी के गांव के ही एक भाई बहन व एक अन्य के द्वारा षडयंत्र पूर्वक आरोपी से पैसे ऐंठने के चक्कर में एक भाई ने अपनी बहन को महिला थाने का फर्जी टीआई बना दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में भाई-बहन सहित एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। मामले में महिला आरोपी फरार बताए जा रही है।