Umaria News: आखिर क्यों पुलिस ने शव को निकाला कब्र से बाहर.? 2 बच्चियों के दफनाये गए थे शव

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। बीते शुक्रवार को आदिवासी बैगा समुदाय की 2 मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो जाने के बाद दोनों के शवो को गांव में ही दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया था। लेकिन 36 घंटे के भीतर उमरिया कोतवाली पुलिस ने दोनों मासूम के शवो को कब्र से बाहर निकलवाया है। पुलिस के इस कार्यवाही से न सिर्फ गांव में बल्कि शहर में भी इस बात की चर्चा जोरों पर है।

Umaria: आखिर क्यों पुलिस ने शव को  निकाला कब्र से बाहर.? 2 मासूम बच्चियों के दफनाये गए थे शव

दरअसल कल शनिवार को जानकारी मिली थी कि उमरिया जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम आमडी के अंतर्गत दुलहरी गांव में 2 मासूम बच्ची दोनों की उम्र 7 और 8 वर्ष की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दोनों बच्चियों के शव तालाब से निकालकर पुलिस को बगैर सूचना दिए और बगैर पोस्टमार्टम कराए गांव के बाहर गड्ढे में दफना दिया गया था।

Umaria: आखिर क्यों पुलिस ने शव को  निकाला कब्र से बाहर.? 2 मासूम बच्चियों के दफनाये गए थे शव

लडकियों को अपने ओर आकर्षित करने लांच हुआ Ather 450S Electric Scooter लाजवाब फीचर्स के साथ जाने कीमत

जब इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तब कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई और जानकारी हासिल करने लगी। जब पुलिस की जानकारी पुख़्ता हो गई, तब वह दुलहरी गांव पहुंचकर बच्चियों के परिजनों से इस संबंध में जानकारी ली । पुलिस को जानकारी मिलने के बाद उसने दोनों बच्चियों के शवो को कब्र से बाहर निकलवाया है, और अब पुलिस के द्वारा विधिवत कानून सम्मत कार्यवाही कर शव का पीएम कराया जाएगा जिसमें मौत की असली वजह भी सामने आ जाएगी।

Umaria: आखिर क्यों पुलिस ने शव को  निकाला कब्र से बाहर.? 2 मासूम बच्चियों के दफनाये गए थे शव

चूंकि दोनों आदिवासी बैगा बच्चियों की मौत तालाब में पानी में डूबने से हुई है या अन्य किसी कारण से हुई है इस बात की जानकारी के लिए शव का पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य होता है। लेकिन दूल्हरी गांव में हुई 2 मासूम बच्चियों की मौत मामले में बच्चियों के परिजन बाबू राम बैगा और रवि बैगा के द्वारा पुलिस को बिना सूचना दिए चुपचाप तरीके से सबको दफना दिया गया था इस बात की जानकारी जब मीडिया के माध्यम से पुलिस को लगी तब मामले में संदेह पैदा हुआ। इसके बाद पुलिस कार्यवाही में जुटी है।

Umaria: आखिर क्यों पुलिस ने शव को  निकाला कब्र से बाहर.? 2 मासूम बच्चियों के दफनाये गए थे शव

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *