Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसान

Editor in cheif
4 Min Read
उमारिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले उमरिया में आदिवासी विधायक होने के बावजूद ग्रामीण आदिवासियों को ठगा जा रहा है। जिसमें फसल बीमा योजना नाम से ग्रामीण आदिवासी किसानों से उनकी ऋण पुस्तिका ले लिए और कोरे कागज में हस्ताक्षर कर लिए। बाद में ग्रामीणों को पता चला कि बैंक के लाखों रुपए के कर्जदार हो गए हैं। इस कदर सहकारी बैंक के प्रबंधक और प्रशासक के द्वारा आदिवासी किसानों से धोखाधड़ी कर उन्हें ठगा गया है।

Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसान

Contents
Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसानपूरा मामला उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत और विधानसभा मानपुर की आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र सरवाही का बताया गया है। मामला साल 2022 का बताया गया जहां लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा आदिवासी किसानों के नाम 60 लख रुपए का फर्जी ऋण चढ़ा दिया गया। जबकि आदिवासी किसानों के नाम से चढ़े ऋण को सहकारी समिति पाली के प्रबंधक हरी निवास पांडे और प्रशासक चंद्रमणि द्विवेदी के द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों की राशि डकार ली गई।Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसानUmaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसानUmaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसानUmaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसान
पूरा मामला उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत और विधानसभा मानपुर की आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र सरवाही का बताया गया है। मामला साल 2022 का बताया गया जहां लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा आदिवासी किसानों के नाम 60 लख रुपए का फर्जी ऋण चढ़ा दिया गया। जबकि आदिवासी किसानों के नाम से चढ़े ऋण को सहकारी समिति पाली के प्रबंधक हरी निवास पांडे और प्रशासक चंद्रमणि द्विवेदी के द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों की राशि डकार ली गई।

Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसान

सरवाही निवासी ग्रामीण किसान महेश सिंह और बन्नौदा गांव निवासी सुंदरिया बाई  ने बताया कि सहकारी समिति पाली के प्रबंधक हरी निवास पांडे कई बार उनके पास आए और फसल के बीमा के लिए पीएम फसल बीमा योजना करने की बात कही तब इस बात पर आदिवासी किसान तैयार हो गए। इसके बाद प्रबंधक फसल बीमा के बहाने आदिवासी किसानों से उनकी ऋण पुस्तिका और हस्ताक्षर करवा कर धोखाधड़ी की गई है। इसके कुछ दिनों बाद सहकारी समिति के प्रबंधक और प्रशासक ने दोनों मिलकर आदिवासी किसानों के ऊपर लाखों रुपए का ऋण चढ़ाकर राशि स्वयं आहरण कर ली।

Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसान

किसानों ने बताया कि वह लोग पढ़े-लिखे नहीं है और ना ही उनके द्वारा सहकारी बैंक से कोई लोन या ऋण लिया गया है। समिति के प्रबंधक हरी निवास पांडे फसल बीमा योजना की बात कहकर उनसे दस्तावेज लिए थे और हस्ताक्षर कर लिए थे। गांव के आधा सैकड़ा से ज्यादा आदिवासी किसानों के ऊपर सहकारी बैंक में ₹60 लाख का फर्जी रन चढ़ा दिया गया है। जिसकी वसूली के लिए बैंक के कर्मचारी किसानों के पास पहुंच रहे हैं लेकिन किसानों का यही कहना है कि उनके द्वारा कोई ऋण नहीं लिया गया।

Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसान

किसानों के ऊपर चढ़ाए गए फर्जी ऋण की जानकारी होने के बाद किसानों ने पुलिस और प्रशासन से मामले की जांच कर कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। देखना होगा आदिवासी किसानों को फर्जी रूप से ठगने वाले सहकारी समिति के प्रबंधक, प्रशासक और इसमें शामिल अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है।

Umaria News: आदिवासी विधायक मीना सिंह के क्षेत्र में ठगे जा रहे क्षेत्र के आदिवासी किसान

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *