Umaria News: स्कूली छात्राओं से वन विभाग के द्वारा छीना जा रहा उनका स्कूल ग्राउंड,गांव की सरपंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Editor in cheif
3 Min Read
हुकुम सिंह उमरिया (संवाद)। 
जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम निपनियाँ स्थित कन्या शाला के मैदान मे वन विभाग नौरोजाबाद के द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। बीते कई वर्षों से निपानिया गांव के स्कूल की बच्चियां स्कूल से लगे इसी ग्राउंड में खेलकूद सहित तमाम गतिविधियों इसी स्कूल ग्राउंड में किया करती हैं। लेकिन वन विभाग के द्वारा बच्चों के स्कूल ग्राउंड को छीना जा रहा है। ग्राम पंचायत निपानिया की सरपंच के द्वारा स्कूली छात्राओं के लिए स्कूल ग्राउंड में वन विभाग के निर्माण कार्य को रोकने के लिए कलेक्टर से मांग की है।

Umaria News: स्कूली छात्राओं से वन विभाग के द्वारा छीना जा रहा उनका स्कूल ग्राउंड, गांव की सरपंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 50 वर्षो से ग्राम निपनियाँ मे शासकीय प्राथमिक कन्याशाला मे पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है तथा शाला मे अध्यनरत  छात्राओं के खेलने के लिए विद्यालय से लगा हुआ लगभग एक एकड़ मे मैदान भी है, जिसमे हमेशा छात्राएं खेलने के साथ स्कूल के अन्य गतिविधियां भी किया करती हैं। लेकिन वन विभाग नौरोजाबाद के द्वारा उसी मैदान पर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

Umaria News: स्कूली छात्राओं से वन विभाग के द्वारा छीना जा रहा उनका स्कूल ग्राउंड, गांव की सरपंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार

वहीं अगर वन विभाग के द्वारा  भवन निर्माण विद्यालय के मैदान में करा दिया जाता है तो विद्यालय में अध्यनरत  छात्राओं को खेलने कूदने से वंचित होना पड़ेगा। हालांकि ग्राम पंचायत निपनियाँ की सरपंच श्री मती चैती बाई द्वारा उमरिया कलेक्टर को आवेदन दिया गया है जिसमे उल्लेख किया गया है की कन्या शाला से लगे मैदान मे जो वन विभाग के द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है उसमे मैदान पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा, और विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के लिए खेलने कूदने की जगह नहीं बचेगी, इस लिए इस भवन को अन्य जगह स्थानांतरित कर बनवाया जाए।

Umaria News: स्कूली छात्राओं से वन विभाग के द्वारा छीना जा रहा उनका स्कूल ग्राउंड, गांव की सरपंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *