Umaria News: संभाग का पहला संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर ग्राम किरनताल मे आयोजित, शिविर मे प्राप्त 1787 आवेदनों मे से 374 का मौके पर किया गया निराकरण

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। आयुक्त  शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला  के मार्गदर्शन में संभाग का पहला लोक कल्याण शिविर ग्राम किरनतांल मे आयोजित किया गया। शिविर में किरनतांल, महरोई, ददरी, पिपरिया, मजमानी कला, लदेरा, भगडा आदि ग्रामो के ग्रामीण जन शामिल हुये तथा अपनी समस्या्ओ का निराकरण कराया। शिविर मे शाम 5 बजे तक प्राप्त  1787 आवेदनों मे से 374 का मौके पर ही निराकरण किया गया । शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ क्षेत्र शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिंह, जिला पंचायत सदस्य ओमकांर सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों ने कन्या पूजन, मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर राजा तिवारी, पंकज तिवारी, संतोष सिंह, संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच, सचिव उपस्थित रहे।
आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा आमजन को संवेदनशील प्रशासन देने, जनता की समस्याओ का सहजता एवं सरलता के साथ निराकरण करने के साथ ही शासकीय योजनाओ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित करने की है। इन शिविरो के माध्य्म से घर घर संपर्क कर समस्यायें प्राप्त  की जायेगी तथा संबंधित विभाग के माध्याम से निश्चित समय सीमा में निराकरण कराया जायेगा। निराकरण से हितग्राही को भी अवगत कराया जायेगा। उन्होने शासकीय अमले को लगातार मैदानी क्षेत्रो का भ्रमण कर प्रभावी तरीके से योजनाओ का लाभ दिलाने तथा पद स्थापना क्षेत्र मे ही मुख्यालय बनाने के निर्देश दिये।
विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनाराण सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओ के हितग्राहियो को शिविर स्थिल पर ही लाभान्वित किया गया। विधायक ने कहा कि इन शिविरो के आयोजन से आम जनता को उनके गांव घर मे ही योजनाओ का लाभ मिलने लगा है। शासन की भी यहीं मशा है। कलेक्टर  धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि शिविर मे प्राप्त आवेदनो का सभी संबंधित विभाग के अधिकारी समय सीमा मे निराकरण करें ।
शिविर से जिन योजनाओ के क्रियान्वयन मे कमी रह गई है। उन योजनाओ का अधिक फोकस करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि शिविर के आयोजन के पूर्व विभिन्न विभागो के अधिकारियो व्दारा संबधित ग्रामो में घर घर संपर्क तथा शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त  किये गये है। इन सभी आवेदनो का निराकरण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *