Umaria News: मां काली समिति के कार्यक्रम में अश्लीलता,डांस में बालाओ के किसी ने छुए पैर तो किसी ने ओठ से ओंठ पकड़ाए नोट

0
181
उमरिया (संवाद)। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पिनौरा में धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर महिला डांसरो के द्वारा अश्लीलता की सारी हदें पार कर देने का मामला सामने आया है। इस दौरान आयोजन समिति के लोग भी डांस बालों के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं इसके कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग बालाओ के पैर में गिरते दिखाई दे रहे हैं तो कुछ अपने ओंठ से बालाओं को नोट पकड़ाए जा रहे हैं।

Umaria News: मां काली समिति के कार्यक्रम में अश्लीलता,डांस में बालाओ के किसी ने छुए पैर तो किसी ने ओठ से ओंठ पकड़ाए नोट

मां काली उत्सव समिति पिनौरा के द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन के नाम पर बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया गया था जिसमें अश्लीलता की सारी हदें पार कर देने का मामला सामने आया है।दरअसल ग्राम पिनौरा की माँ काली उत्सव समिति के द्वारा 18 अक्टूबर की शाम 7:00 से रात 1:00 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम और रिकॉर्डिंग डांस के नाम पर गांव की भोली भाली जनता और माता बहनों को एकत्र किया गया था।

Umaria News: मां काली समिति के कार्यक्रम में अश्लीलता,डांस में बालाओ के किसी ने छुए पैर तो किसी ने ओठ से ओंठ पकड़ाए नोट

लेकिन कार्यक्रम में एक दो धार्मिक गानों के बाद में जैसे ही माहौल अश्लीलता में तब्दील होने लगा तब गांव के माताऐं बहने  तत्काल कार्यक्रम स्थल से दूरियां बना ली और वहां से अपने घर की ओर रवाना हो गई। वहीं आयोजन के लिए बुलाए गए अतिथियों ने भी जैसे ही माहौल की नजाकत को समझा वह भी वहां से चलते बने।

Umaria News: मां काली समिति के कार्यक्रम में अश्लीलता,डांस में बालाओ के किसी ने छुए पैर तो किसी ने ओठ से ओंठ पकड़ाए नोट

इसके बाद जैसे-जैसे रात होने लगी वैसे-वैसे कार्यक्रम स्थल का माहौल भी बदलने लगा। कार्यक्रम स्थल में मौजूद कई लोगों के द्वारा तमाम सीमाओं को लांघ कर किसी ने बार बालाओं को ओंठ से नोट पकड़वाए तो किसी ने मंच पर चढ़कर दंडवत प्रणाम किया। धार्मिक आयोजनों के नाम पर ऐसे कार्यक्रम कराए जाने की निंदा समाज के एक बड़े वर्ग के द्वारा की जा रही है।

Umaria News: मां काली समिति के कार्यक्रम में अश्लीलता,डांस में बालाओ के किसी ने छुए पैर तो किसी ने ओठ से ओंठ पकड़ाए नोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here