Umaria News: NDPS एक्ट के तहत 2 आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में अवैध नशीली सिरप जप्त, थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी को मिली बड़ी सफलता

0
880
रोशन दाहिया नौरोजाबाद।
पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है उक्त तारतम्य, अति.पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु.अधि.पुलिस पाली के मार्गदर्शन में थाना नौराजाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 27 अगस्त को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि अमित तिवारी निवासी मुण्डीखोली नौरोजाबाद का अपने साथी मोहित वर्मन के साथ मैगजीन रोड पर चालीस कुआ के आगे सूनसान जगह पर दो प्लास्टिक की बोरियो मे व्यवसायिक मात्रा मे अबैध मादक नशीले सिरप की शीशी किसी को विक्रय की फिराक मे खडा है।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर NDPS एक्ट के प्राबधानो के तहत कार्यवाही करते हुये उप निरी. भूपेन्द्र पंत हमराही स्टाफ के मैगजीन रोड नौरोजाबाद में चालिस कुआ के पास पहुच कर घेराबंदी कर आरोपीगणो के पकडा गया जिनसे पूछ ताछ की गई जो अपना नाम अमित तिवारी पिता स्व0 पृथ्वी तिवारी उम्र 38 वर्ष एवं मोहित बर्मन पिता प्रेमलाल बर्मन उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्र. 03 कृष्णा कलोनी नौरोजाबाद को होना बताया गया।
दोनो आरोपी के पास रखी बोरियो की तलाशी ली गई अमित तिवारी के पास रखी बोरी में 68 नग एवं मोहित बर्मन के पास रखी बोरी 50 नग (Maxcoff chlorphenira maleste Codeine phosphate syrup 100 ML Codeine phosphatr ip 10 ) अबैध नशीली सिरप मिली जिसके संबंध मे आरोपीगणो से वैध दस्तावेज मांगे गये आरोपीगणो द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया आरोपीगणो के कब्जे से कुल 118 नग अबैध नशीली सिरप कीमती 17700/- रूपये जप्त किया गया ।
दोनो अपराधियो के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद में अपराध क्र. 358/23 धारा 8,20,22 NDPS Act. 13 औषधि (नियंत्रण) अधिनियम  एवं 201 IPC का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, मामले में विवेचना जारी है। मामले में अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना नौरोजाबाद श्रीमति अरूणा द्विवेदी, उनि भूपेन्द्र पंत, उनि रसिया साकेत, उनि शिवनाथ प्रजापति, प्रआर मोहित सिंह, प्रआर देवी सिंह, आर. कनक पाण्डे, आर. देवेन्द्र ठाकुर, आर. दामोदर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here