उमरिया (संवाद) । जिला मुख्यालय में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के वार्डन को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है वार्डन के द्वारा छात्रावास में रह रहे बच्चों की देखरेख सहित अन्य मामलों में लापरवाही बढ़ती गई थी जिसके चलते कलेक्टर ने एक्शन लिया है। सस्पेंड होने के बाद वार्डन को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करकेली में अटैच किया गया है।
Umaria News: हॉस्टल के वार्डन को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाही
Contents
गौरतलब है कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास लालपुर से विगत 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे छात्र सूर्या पिता स्व० राजेन्द्र सिंह, करण पिता स्व० अशोक प्रजापति, भूपत पिता मान सिंह तथा आदित्य पिता बब्लू बैगा कक्षा 8 वीं के छात्र छात्रावास से विद्यालय जाने हेतु निकले, किंतु चारो छात्र न तो विद्यालय में उपस्थित हुए और न ही उस दिन छात्रावास आए। बालक छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में अपेक्षानुसार कार्य नही किए जाने से यह प्रतिकूल परिस्थितियां लक्षित हुई है।
Umaria News: हॉस्टल के वार्डन को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाही
अति संवेदनशील परिस्थिति मे भी गिरवेश मिश्रा व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में देर सूचित किया गया। छात्रावास संचालन एवं नियंत्रण मे सम्यक निर्देशों का पालन नही किए जाने के कारण श्री मिश्रा का उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाकारिता व अनुशासहीनता का परिचयायक है, जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है ।