उमरिया (संवाद) । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले से गुजरने वाली समस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है । आपने कहा कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार का कार्य तत्काल शुरू कराएं।

नगरीय क्षेत्रों मे संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सडक योजना, एमपीआरडीसी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी अपने विभाग व्दारा निर्मित सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा करायें। जिन मार्गाे की मरम्मत की गई है और जहां मरम्मत की गई है के फोटोग्राफ ग्रुप में साझा करें। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक मार्गाे की मरम्मत का कार्य संबंधित ग्राम पंचायते करेंगी।

आपने जन सामान्य से अपील की है कि जो मार्ग क्षतिग्रस्त है या बडी संख्या मे गढढे हो गये है उनके फोटोग्राफ संबंधित अधिकारियो के कार्यालय या व्हाट्सअप नं0 मे भेजे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी देव स्थलों के आस पास पर्याप्त साफ सफाई तथा अवारा पशुओ को पकडकर गौशाला तक भेजने का कार्य संबंधित पंचायतें करेंगी।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, वनमण्डलाधिकारी विवेक सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अति.पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।