उमरिया (संवाद)। सीएम हेल्पलाइन और जन शिकायत के निराकरण में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने के कारण मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद जिले के कलेक्टर एक्शन में नजर आ रहे हैं। कलेक्टर के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 33 अफसरों के नवंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
Umaria News: मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद एक्शन में आए कलेक्टर,33 अफसरों के पेमेंट रोकने के दिये निर्देश
दरअसल बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण संबंधी समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की थी जहां उन्होंने उमरिया जिले में अपेक्षाकृत निराकरण नहीं होने से मुख्य सचिव ने जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद अब जिले के कलेक्टर भी एक्शन में नजर आ रहे हैं।
Umaria News: मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद एक्शन में आए कलेक्टर,33 अफसरों के पेमेंट रोकने के दिये निर्देश
मुख्य सचिव की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण संबंधी समीक्षा बैठक के बाद जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के समस्त विभागों के साथ समीक्षा बैठक की है। समीक्षा में विभिन्न विभागों की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। जबकि विभागों को सी.एम. हेल्पलाईन अंतर्गत लंबित शिकायतों में संतोषजनक एवं समाधानकारक निराकरण कराया जाकर शिकायते संतुष्टिपूर्ण बंद कराया जाकर जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग में सुधार हेतु विभागों को निर्देशित किया गया था।
Umaria News: मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद एक्शन में आए कलेक्टर,33 अफसरों के पेमेंट रोकने के दिये निर्देश
लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बाद भी संबंधित विभागों की ग्रेडिंग में सुधार नहीं पाया गया। जबकि पूर्व में अनेकों बार सी. एम. हेल्पलाईन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों में संतोषजनक एवं समाधानकारक निराकरण कराया जाकर शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण बंद कराये जाने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है किंतु निर्देशित किये जाने के उपरांत भी विभागीय अधिकारियों द्वारा लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लिये जाने एवं शिकायते संतुष्टपूर्ण बंद नहीं कराये जाने पर विभाग की प्रगति अत्यंत न्यून है। जिससे जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है। कलेक्ट्र श्री जैन ने जिले के 33 अधिकारियों का माह नवम्बर 2024 का वेतन रोके जाने के निर्देश जारी किए है।