उमरिया (संवाद)। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा महिला संबंधी प्रत्येक मामलो की मॉनिटरिंग करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा है । थाना मानपुर अंतर्गत 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर दिनांक 09.10.2024 को 04 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 381/24 धारा 70(2),137(2),87 BNS एवं 5G/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Umaria News: 13 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी राजधानी भोपाल से गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले में प्रत्येक पहलुओं पर समीक्षा करते हुये शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में मानपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में 03 आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं अतिम फरार मुख्य आरोपी की पता तलाश जारी रखी जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप रहा था ।
Umaria News: 13 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी राजधानी भोपाल से गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त जानकारी, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी के छिपे होने के जिले एवं जिले के बाहर संभावित सभी स्थानो पर आरोपी को खोजा परंतु आरोपी बचने में कामयाब होता रहा । पुलिस टीम द्वारा दिन-रात जारी रखे गये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप अंतिम फरार मुख्य आरोपी अभिषेक कुशवाहा को जिला भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी ।
Umaria News: 13 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी राजधानी भोपाल से गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुंआ थाना बरही जिला कटनी को अशोका गार्डन भोपाल से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मानपुर के नेतृत्व में मानपुर पुलिस टीम एवं सायबर सेल उमरिया की सराहनीय भूमिका रही है ।