Umaria News: 2 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन वापसी,यहां जानिए कौन ले सकता है नाम वापस और कौन होगा बागी.?

0
440
Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का दौर प्रारम्भ है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए जहां अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र जमा करने अंतिम तारीख 30 अक्टूबर रही है।वहीं अब नामांकन पत्रों की समीक्षा के लिए 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर का दिन नियत किया गया था।इसके बाद 2 नवम्बर को अभ्यर्थियों के नाम वापसी और उसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

2 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन वापसी,बांधवगढ़ में 9 तो मानपुर में 13 उम्मीदवार मैदान में,यहां जानिए कौन ले सकता है नाम वापस और कौन होगा बागी.?

उमरिया जिले की दोनो विधानसभा सीट में बांधवगढ़ से 9 और मानपुर विधानसभा से 13 उम्मीदवार अभी मैदान में है।इस कदर देखा जाय तो दोनों विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी में टिकिट के दावेदार रहे नेताओ ने पार्टी से बगावत कर नामांकन दाखिल किया है। जिसमे बांधवगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम कांग्रेस पार्टी से बागी होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। इसके लिए गोंडवाना पार्टी ने बकायदे बाला सिंह टेकाम को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। चूंकि कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मैं शामिल हो चुके हैं और इसी पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार भी बनाए गए हैं।

2 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन वापसी,बांधवगढ़ में 9 तो मानपुर में 13 उम्मीदवार मैदान में,यहां जानिए कौन ले सकता है नाम वापस और कौन होगा बागी.?

इसके अलावा अन्य उम्मीवारों में से सावित्री सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस,चमरू सिंह निर्दलीय,माधुरी सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सावित्री बाई सपाक्स पार्टी, राजभान सिंह बडकरेे पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, कांती देवी निर्दलीय, जगदीश सिंह विंन्ध्य जनता पार्टी  शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर चुकी कांति देवी के द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जाने की जानकारी मिली है।

2 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन वापसी,बांधवगढ़ में 9 तो मानपुर में 13 उम्मीदवार मैदान में,यहां जानिए कौन ले सकता है नाम वापस और कौन होगा बागी.?

वही उमरिया जिले की दूसरी विधानसभा सीट यानी मानपुर विधानसभा से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसमें  तिलकराज सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, राज कुमार बैगा विंन्ध्य जनता पार्टी, बिन्दे सिंह इंडियन नेषनल कांग्रेस, रोषनी सिंह निर्दलीय, राजेंद्र प्रसाद बैगा पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटी, छत्रपति बैगा निर्दलीय, उषा कोल आम आदमी पार्टी, सीमा सिंह निर्दलीय, देवलाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, शंभू सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ,राधेष्याम कुकेड़िया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तथा रेखा कोल गोडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है।

2 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन वापसी,बांधवगढ़ में 9 तो मानपुर में 13 उम्मीदवार मैदान में,यहां जानिए कौन ले सकता है नाम वापस और कौन होगा बागी.?

मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल किये अभ्यर्थियों में से कांग्रेस पार्टी से बागी होकर चुनाव मैदान में निर्दलीय के रूप में उतरी रोशनी सिंह अपना नामांकन वापस ले सकती है। इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रेखा कोल, देवलाल अपना नामांकन पत्र वापस कर सकते हैं। वही बिंदे सिंह जोकि इंडियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन फॉर्म दाखिल किए थे, उनके द्वारा भी अपना नामांकन वापस लेने की जानकारी मिली है.?

2 नवम्बर को अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन वापसी,बांधवगढ़ में 9 तो मानपुर में 13 उम्मीदवार मैदान में,यहां जानिए कौन ले सकता है नाम वापस और कौन होगा बागी.?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here