उमरिया (संवाद)। कल 3 दिसंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए उमरिया जिले की दोनों विधानसभा बांधवगढ़ और मानपुर के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी, सबसे पहले वैलेट पेपर की मतगणना की जाएगी। उसके तुरंत बाद ईवीएम मशीनों की गणना होगी।
Umaria News: 14 टेबिलों के माध्यम से बांधवगढ़ में 20 राउंड तो मानपुर में 22 राउंडो में होगी मतगणना,यहां जानिए कब तक आ आएंगे हार-जीत के रुझान
Contents
Umaria News: 14 टेबिलों के माध्यम से बांधवगढ़ में 20 राउंड तो मानपुर में 22 राउंडो में होगी मतगणना,यहां जानिए कब तक आ आएंगे हार-जीत के रुझानUmaria News: 14 टेबिलों के माध्यम से बांधवगढ़ में 20 राउंड तो मानपुर में 22 राउंडो में होगी मतगणना,यहां जानिए कब तक आ आएंगे हार-जीत के रुझानUmaria News: 14 टेबिलों के माध्यम से बांधवगढ़ में 20 राउंड तो मानपुर में 22 राउंडो में होगी मतगणना,यहां जानिए कब तक आ आएंगे हार-जीत के रुझानUmaria News: 14 टेबिलों के माध्यम से बांधवगढ़ में 20 राउंड तो मानपुर में 22 राउंडो में होगी मतगणना,यहां जानिए कब तक आ आएंगे हार-जीत के रुझान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों विधानसभा बांधवगढ़ मानपुर के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। जिसमें एक बार में 14 ईवीएम मशीनो से 14 पोलिंग बूथ की मतगणना एक साथ होगी। इस प्रकार बांधवगढ़ विधानसभा में 271 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जहां मतदान कराया गया था। इसके लिए बांधवगढ़ विधानसभा के लिए 14 टेबलों के माध्यम से 20 राउंड की गिनती कराई जाएगी।
Umaria News: 14 टेबिलों के माध्यम से बांधवगढ़ में 20 राउंड तो मानपुर में 22 राउंडो में होगी मतगणना,यहां जानिए कब तक आ आएंगे हार-जीत के रुझान
इसी प्रकार मानपुर विधानसभा में 314 पोलिंग बूथ बनाए गए थे जहां मतदान कराया गया है इस प्रकार मानपुर में भी 14 टेबिलों के माध्यम से 22 राउंड की गिनती कराई जाएगी। जिला प्रशासन के द्वारा मतगणना के लिए जहां पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है वही सुरक्षा के लिए हादसे भी तैयारी पुरी की गई हैं।
Umaria News: 14 टेबिलों के माध्यम से बांधवगढ़ में 20 राउंड तो मानपुर में 22 राउंडो में होगी मतगणना,यहां जानिए कब तक आ आएंगे हार-जीत के रुझान
दोनों विधानसभा चुनाव के लिए जहां सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और संभवतः दोपहर 12 बजे तक 5 से 6 राउंड की गिनती पूर्ण कर ली जाएगी। 6 राउंड की गिनती पूरे होते ही एक रुझान सभी प्रत्याशियों के पक्ष में निकलकर सामने आ जाएगा कि कौन प्रत्याशी कितनी वोटो से आगे और कौन कितने वोटो से पीछे चल रहा है। हालांकि पूरी मतगणना होते-होते शाम 3 से 4 बजने की संभावना है।