उमरिया (संवाद)। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना-ग्रामीण के तहत उमरिया जिले के अन्तार्गत श्रीमती बतसिया बाई बैगा पति स्वं0 श्री दददी बैगा निवासी ग्राम/ग्राम पंचायत कछरवार जनपद पंचायत करकेली को वित्तीय वर्ष 2023-24 पीएम आई0डी0 क्रं. 151965533 का आवास स्वीकृत नं. MP40002/1/5327 दिनांक 20/01/2024 स्वीकृत किया जाकर उमरिया जिले का प्रथम पीएम जनमन आवास दिनांक 22/02/2024 को पूर्ण कराते हुए आवास साफ्ट पोर्टल पर जियोटैग किया गया।
Umaria News: बतसिया बाई का जिले में बना पहला पीएम जनमन आवास,बतासिया ने पीएम का किया धन्यवाद
हितग्राही बतसिया बाई द्वारा 32 दिवस में आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया गया जिसमें कुल राशि रू0 2.32995 लाख श्रीमती बतसिया बाई बैगा के डी0बी0टी0 खाता में आधारवेश भुगतान प्रदान किया गया । आवास स्वीकृती के पूर्व बेवा बतसिया बाई कच्चे आवास में निवासरत थी जिसमें उन्हे बहुत कठिनाई का सामना करना पडता था। पक्के आवास का निर्माण कर वह बहुत ही उत्साहित एवं प्रसन्न है। बतसिया बाई के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को बहत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
Umaria News: बतसिया बाई का जिले में बना पहला पीएम जनमन आवास,बतासिया ने पीएम का किया धन्यवाद
हितग्राही श्रीमती बतसिया बाई बैगा के आवास निर्माण के संबंधित में उमरिया जिले के कलेक्टर श्री बुध्देश कुमार बैद्य के निर्देशन में एवं श्रीमती ईला तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया के मार्गदर्शन में व श्री ए0के0 भारद्ववाज प्रभारी अधिकारी आवास जिला पंचायत उमरिया तथा श्री कन्हाई कुन्वर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, श्री राजपाल सिहं गहरवार, श्री कुबेर सिहं विकासखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, श्री अमित यादव उपयंत्री, श्री श्याम बिहारी राय सरपंच, श्री शिवचरण सेन सचिव एवं श्री छोटटू यादव ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कछरवार जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया म0प्र0 के सहयोग से आवास का सुन्दर निर्माण कराया जाकर 32 दिवस में आवास पोर्टल पर अपलोड कराया गया।
Umaria News: बतसिया बाई का जिले में बना पहला पीएम जनमन आवास,बतासिया ने पीएम का किया धन्यवाद