Umaria News: नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल की पत्नी आँचल का सिलेक्शन नायब तहसीलदार में हुआ,MPPSC का 3 साल बाद आया रिजल्ट

Editor in cheif
2 Min Read
Umaria/katni (संवाद)। उमरिया जिले के चंदिया तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल की पत्नी
आचल अग्रवाल का सिलेक्शन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। 3 साल बाद आए एमपीपीएससी के रिजल्ट में अंचल अग्रवाल का सिलेक्शन हुआ है। आंचल अग्रवाल कटनी जिले के बरही नगर परिषद के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल की बहू है। उनके बेटे कर्तव्य अग्रवाल पूर्व में ही नायाब तहसीलदार बन चुके हैं जो उमरिया जिले के चंदिया तहसील में पोस्टेड हैं।

Umaria/katni News: नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल की पत्नी आँचल का सिलेक्शन नायब तहसीलदार में हुआ,MPPSC का 3 साल बाद आया रिजल्ट

कल मंगलवार को मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) के घोषित परिणाम में नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल की पत्नी आँचल अग्रवाल का नायब तहसीलदार में सिलेक्शन हुआ है। आपको बता दे कर्तव्य अग्रवाल नगर परिषद बरही के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल के बेटे है,बेटे के नायब तहसीलदार बनने के बाद अब बहू के भी सलेक्शन होने से पिता पीयूष अग्रवाल बहुत खुश है।

Umaria/katni News: नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल की पत्नी आँचल का सिलेक्शन नायब तहसीलदार में हुआ,MPPSC का 3 साल बाद आया रिजल्ट

वर्तमान में आँचल अग्रवाल महिला बाल विकास विभाग शहर रीवा में सुपरवाइजर के पद में 2018 से पदस्थ है। इनका विवाह फरवरी 2023 में उमरिया के चंदिया में पदस्थ तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल से हुआ था।उल्लेखनीय है कि एमपीपीएसी 2019 की परीक्षा का परिणाम 3 साल बाद मंगलवार को  घोषित हुआ है। पत्नी-पत्नी दोनों का लक्ष्य कलेक्टर बनने का है और वे सर्विस के साथ-साथ आईएएस की तैयारी में भी जुटे हुए है।

Umaria/katni News: नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल की पत्नी आँचल का सिलेक्शन नायब तहसीलदार में हुआ,MPPSC का 3 साल बाद आया रिजल्ट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *