उमरिया (संवाद)। जिले का प्रख्यात विद्यालय रॉबर्ट्सन कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ प्रथम पाली में मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवनारायण सिंह जी,वरिष्ठ नायक धनुषधारी सिंह ,चंद्र प्रकाश द्विवेदी,ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, संतोष गुप्ता,दिवाकर सिंह,अमित सिंह, सुनील गुप्ता,पंकज तिवारी के विशिष्ट आदित्य में हजारों खेल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
खेलों के सफल संचालन में राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रेफरी श्री संतोष सिंह एवं खेल प्रशिक्षक संजय सिंह लोधी के मार्गदर्शन व निर्णायक भूमिका रही। स्कूल के विद्यार्थियों के चारो हाउस आस्था ,श्रद्धा,संस्कार और विश्वास हाउस खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपना पूरा दम लगाया – हाउस वाइस परिणाम इस प्रकार रहा – क्रिकेट सीनियर विजेता आस्था और उपविजेता विश्वास हाउस और तीसरे स्थान में श्रद्धा हाउस के विद्यार्थी रहे है। इसी प्रकार क्रिकेट जूनियर ग्रुप में विजेता संस्कार हाउस उपविजेता श्रद्धा हाउस तृतीय स्थान और चौथे स्थान आस्था हाउस रही।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
खो खो सीनियर वर्ग में विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता आस्था हाउस और तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रही खो खो सीनियर बालक वर्ग में विजेता संस्कार हाउस उपविजेता श्रद्धा हाउस और तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रहा, जूनियर खो खो बालिका वर्ग में विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता संस्कार हाउस और तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रहा,इसी क्रम में जूनियर बालक वर्ग खो खो में विजेता विश्वास हाउस उपविजेता आस्था हाउस और तृतीय स्थान पर श्रद्धा हाउस रहा, कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में विजेता संस्कार हाउस उपविजेता श्रद्धा हाउस तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रहा, कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता विश्वास हाउस और तृतीय स्थान स्थान पर संस्कार हाउस रहा,कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता संस्कार हाउस तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रहा, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में विजेता विश्वास हाउस उपविजेता आस्था हाउस तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रही है।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
टग ऑफ वार सीनियर बालिका वर्ग विजेता विश्वास हाउस उपविजेता आस्था हाउस और तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रहा,टग ऑफ वार सीनियर बालक वर्ग विजेता विश्वास हाउस उपविजेता आस्था हाउस तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रही ,टग ऑफ वार जूनियर बालिका वर्ग विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता विश्वास हाउस तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रही, टग आफ वार जूनियर बालक वर्ग विजेता आस्था हाउस उपविजेता विश्वास हाउस और तृतीय स्थान संस्कार हाउस रही है।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
खेल के इसी चरण में बैडमिंटन एकल जूनियर बालक वर्ग की विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता आस्था हाउस तृतीय स्थान विश्वास हाउस रहा बैडमिंटन एकल जूनियर बालिका वर्ग विजेता आस्था हाउस उपविजेता विश्वास हाउस और तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रहा है। बैडमिंटन सीनियर बालक वर्ग के विजेता संस्कार हाउस उपविजेता श्रद्धा हाउस तृतीय स्थान विश्वास हाउस रहा है।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
बैडमिंटन बालिका एकल सीनियर वर्ग की विजेता आस्था हाउस उपविजेता विश्वास हाउस तृतीय स्थान संस्कार हाउस रहा, बैडमिंटन डबल्स जूनियर बालक वर्ग विजेता आस्था हाउस उपविजेता श्रद्धा हाउस तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रहा बैडमिंटन डबल्स जूनियर बालिका वर्ग की विजेता संस्कार हाउस उपविजेता विश्वास हाउस और तृतीय स्थान पर आस्था हाउस रहा, बैडमिंटन डबल्स सीनियर बालक वर्ग विजेता विश्वास हाउस उपविजेता संस्कार हाउस तृतीय स्थान पर श्रद्धा हाउस रहा है।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
बैडमिंटन डबल्स सीनियर बालिका वर्ग विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता आस्था हाउस तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रहा ,वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग के विजेता श्रद्धा हाउस उपविजेता संस्कार हाउस तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रहा चेस मिनी बालिका वर्ग विजेता आस्था हाउस उपविजेता विश्वास हाउस तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रहा , चेस मिनी बालक वर्ग की विजेता संस्कार हाउस उपविजेता विश्वास हाउस तृतीय स्थान पर श्रद्धा हाउस रहा चेस जूनियर बालिका वर्ग की विजेता संस्कार हाउस उप विजेता श्रद्धा हाउस तृतीय स्थान पर आस्था हाउस रहा चेस जूनियर बालक वर्ग की विजेता विश्वास हाउस उपविजेता आस्था हाउस और तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रहा , चेस सीनियर बालिका वर्ग की विजेता आस्था हाउस उपविजेता श्रद्धा हाउस तृतीय स्थान पर विश्वास हाउस रहा ,चेस सीनियर बालक वर्ग की विजेता विजेता विश्वास हाउस उपविजेता आस्था हाउस तृतीय स्थान पर संस्कार हाउस रहा।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के द्वितीय पाली में मुख्य अतिथि श्री मति प्रियंका मून सिंह जनपद पंचायत करकेली के उपस्तिथि में समपन्न हुआ जिसमे खेल प्रस्पर्धाओ के विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान के लिए चमचमाती ट्राफी शील्ड मोमेंटो मैडल व् प्रमाण पत्रपाकर छात्रो के चेहरे खिल उठे अंत में खेलकूद के वार्षिक महोत्सव का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग का पुरूस्कार देवांश सिंह परिहार व बालिका वर्ग से निहारिका सिंह परिहार को दिया गया इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ हाउस का पुरूस्कार विश्वास हाउस को मिला इसी प्रकार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ असेंबली हाउस विजेता श्रद्धा हाउस रहा क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज जूनियर बालक वर्ग से आदर्श तिवारी कक्षा सातवीं वर्ग ‘स’ व मैन ऑफ द सीरीज सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद आरिफ कक्षा दसवीं वर्ग ‘अ’ रहा है।
Umaria News: आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल समारोह संपन्न,छात्र-छात्राओं में दिखा भारी जोश और उत्साह
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी छात्र छात्राओ को उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाये प्रेषित कि गई कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री हेमंत शुक्ला ने किया व उपस्तिथ अतिथियों अभिभावकों का आभार करते हुए विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम का समापन की घोषणा की गई।