Umaria News: आज नामांकन के अंतिम दिन कौन से दिग्गज नेता करेंगे पर्चा दाखिल,कौन होगा बागी,जेल में बंद राधेश्याम काकोड़िया भी भरेंगे पर्चा

0
817
Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीटों में से कई उम्मीदवार अंतिम तारीख में नामांकन दाखिल करने वाले हैं जिसमें बांधवगढ़ विधानसभा सीट के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम सहित अन्य कई नेता नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Umaria News: गोंगपा से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम तो रोशनी सिंह निर्दलीय भरेंगी नामांकन,जेल में बंद राधेश्याम काकोड़िया भी गोंगपा से भरेंगे नामांकन

दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीट बांधवगढ़ और मानपुर के लिए कई कांग्रेस नेताओं के द्वारा दावेदारी क की गई थी, जिसमें किसी एक को टिकट  दिए जाने के बाद अन्य कई नाराज नेताओं के द्वारा दूसरी पार्टियों या निर्दलीय रूप से  उम्मीदवारी करने का फैसला लिया है। इस क्रम में बांधवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम और मानपुर विधानसभा से जनपद सदस्य रोशनी सिंह शामिल हैं।

Umaria News: गोंगपा से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम तो रोशनी सिंह निर्दलीय भरेंगी नामांकन,जेल में बंद राधेश्याम काकोड़िया भी गोंगपा से भरेंगे नामांकन

मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम को पार्टी से टिकट में नहीं मिलने के चलते,अब वह कांग्रेस से बगावत कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बांधवगढ़ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारी करेंगे। इसके लिए जहां वह कांग्रेस पार्टी को छोड़कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हो गए हैं और गोंडवाना पार्टी ने उन्हें अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। अब बाला सिंह टेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 30 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Umaria News: गोंगपा से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम तो रोशनी सिंह निर्दलीय भरेंगी नामांकन,जेल में बंद राधेश्याम काकोड़िया भी गोंगपा से भरेंगे नामांकन

इसी तरह उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की नेत्री जनपद सदस्य रोशनी सिंह के द्वारा टिकट की दावेदारी की गई थी। लेकिन किन्ही कारण वश उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिल सकी। लेकिन वह कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के चलते अब वह पार्टी से बगावत कर निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। जनपद सदस्य रोशनी सिंह के द्वारा 30 अक्टूबर को निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने की जानकारी मिली है।

Umaria News: गोंगपा से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम तो रोशनी सिंह निर्दलीय भरेंगी नामांकन,जेल में बंद राधेश्याम काकोड़िया भी गोंगपा से भरेंगे नामांकन

वहीं मानपुर विधानसभा से ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा राधेश्याम ककोड़िया को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। राधेश्याम ककोडिया के द्वारा भी 30 अक्टूबर को अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की जानकारी मिली है। बताते चलें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मानपुर विधानसभा से अधिकृत उम्मीदवार राधेश्याम काकोड़िया फिलहाल अभी उमरिया जेल में बंद है और जेल में बंद रहते ही राधेश्याम विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं।

Umaria News: गोंगपा से कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम तो रोशनी सिंह निर्दलीय भरेंगी नामांकन,जेल में बंद राधेश्याम काकोड़िया भी गोंगपा से भरेंगे नामांकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here