Umaria News: आखिर CM डॉ मोहन यादव अचानक मंच से क्यो भागने लगे, सीएम ने किसे कहा धाकड़ नेता.?

उमरिया (संवाद)। रविवार को उमरिया जिले के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जिले के कुशाभाऊ ठाकरे भवन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक मंच से भागते हुए दिखाई दिए। वही अपने भाषण के दौरान उन्होंने एक नेता को धाकड़ नेता कह कर संबोधित किया है।
Contents
Umaria News: आखिर CM डॉ मोहन यादव अचानक मंच से क्यो भागने लगे, सीएम ने किसे कहा धाकड़ नेता.?Umaria News: आखिर CM डॉ मोहन यादव अचानक मंच से क्यो भागने लगे, सीएम ने किसे कहा धाकड़ नेता.?Umaria News: आखिर CM डॉ मोहन यादव अचानक मंच से क्यो भागने लगे, सीएम ने किसे कहा धाकड़ नेता.?Umaria News: आखिर CM डॉ मोहन यादव अचानक मंच से क्यो भागने लगे, सीएम ने किसे कहा धाकड़ नेता.?
दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में कम रविवार को उमरिया जिले के दौरे पर थे जहां वह कुशा भाऊ ठाकरे भवन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने और उन्हें संबंधित करने पहुंचे थे। मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका था और नेताओं के भाषण में शुरू हो चुके थे इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पास उनके पी.ए. मोबाइल लेकर पहुंचे और उनके कान में कुछ बताया इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन मंच से उतरकर तेजी से जाते नजर आए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का एड्रेस वहां उपस्थित सभी लोगों ने देखा और सभी ने काना-फूसी शुरू कर दी। हालांकि यह कोई चिंता करने या सोचनीय विषय नहीं है, हो सकता है किसी राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता या किसी ऐसे व्यक्ति का का फोन आया होगा जिसको मुख्यमंत्री बात करने से मना नहीं कर सकते या उनसे यह भी नहीं कह सकते थे कि कुछ देर बाद बात करूंगा.? इसलिए मुख्यमंत्री उसे फोन को रिसीव करने मंच से उतरकर तेजी से चले गए। हालांकि कुछ देर बाद ही वह मोबाइल में बात करके वापस मंच में आ गए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के वापस आने के बाद उन्होंने माइक संभाला और सभी को संबोधित करने लगे इस दौरान उन्होंने मंच पर मौजूद नेताओं को भी संबोधित किया। लेकिन पूर्व मंत्री और विधायक मीना सिंह को लेकर उन्होंने मंच से कहा कि मीना सिंह एक धाकड़ नेता हैं, जो अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं।
Leave a comment