Umaria News: आखिर डिप्टी सीएम की जिले के दोनों विधायक ने क्यों की उपेक्षा.? संगठन में बना रहा चर्चा का विषय,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

0
1005
उमरिया (संवाद)। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार के गठन के बाद पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला बुधवार को बांधवगढ़ पहुंचे हुए थे। जहां वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक की है। इस दौरान पूरे संगठन में इस बात की चर्चा बनी रही कि जिले के बांधवगढ़ विधानसभा और मानपुर विधानसभा के दोनों विधायक उप मुख्यमंत्री की उपेक्षा क्यो की, और उनसे मिलने तक नहीं पहुंचे।

Umaria News: आखिर डिप्टी सीएम की जिले के दोनों विधायक ने क्यों की अपेक्षा.? संगठन में बना रहा चर्चा का विषय,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट चुकी है। इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ राजेंद्र शुक्ला उमरिया जिले के ताला स्थित बांधवगढ़ में जनप्रतिनिधियों और संगठन की बैठक लेने पहुंचे हुए थे। बताया गया कि विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी लोकसभा सीटों के लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को प्रभारी बनाया गया है।

Umaria News: आखिर डिप्टी सीएम की जिले के दोनों विधायक ने क्यों की अपेक्षा.? संगठन में बना रहा चर्चा का विषय,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

Umaria: उमरिया में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य,शहडोल में वंदना वैद्य और कटनी में अवि प्रसाद करेंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के द्वारा विंध्य के अंतर्गत रीवा, सतना, सीधी और शहडोल संसदीय क्षेत्र में दौरा किया जा हैं। डिप्टी सीएम के द्वारा रीवा और सतना लोकसभा क्षेत्र के लिए जहां बैठक पहले कर चुके हैं। वही बुधवार को शहडोल संसदीय क्षेत्र की बैठक करने उमरिया जिले के बांधवगढ़ पहुंचे हुए थे, जहां पर पूरे संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और संगठन के अध्यक्ष और महासचिव बैठक में शामिल हुए। बैठक में संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधायकों को भी शामिल होना था।

Umaria News: आखिर डिप्टी सीएम की जिले के दोनों विधायक ने क्यों की अपेक्षा.? संगठन में बना रहा चर्चा का विषय,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

लेकिन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के द्वारा की गई बैठक में संसदीय क्षेत्र के तीन विधायक शामिल नहीं हुए जिसमें अनूपपुर के विधायक और पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह की तबीयत खराब होने के कारण वह बैठक में नहीं आ सके, इसके लिए उन्होंने बकायदे इसकी सूचना भी दी है। लेकिन जिस जिले के अंतर्गत बैठक की गई वहां के दोनों  विधायक मीना सिंह और शिवनारायण सिंह बैठक में अनुपस्थित रहे। जबकि बैठक में कोतमा के विधायक और मंत्री दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक जयसिंह मरावी, शरद कोल, मनीषा सिंह, बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और महासचिव शामिल हुए थे।

Umaria News: आखिर डिप्टी सीएम की जिले के दोनों विधायक ने क्यों की अपेक्षा.? संगठन में बना रहा चर्चा का विषय,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मानपुर क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह और बांधवगढ़ के विधायक शिवनारायण सिंह आखिर बैठक में क्यों शामिल नही हुए। जबकि इनकी कहीं व्यस्तता होने या बैठक में शामिल नहीं होने का कोई भी कारण नहीं बताया गया। जबकि अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल के बैठक में शामिल नहीं होने का कारण उन्होंने तबीयत खराब होना बताया गया। लेकिन विधायक मीना सिंह और शिवनारायण सिंह के द्वारा इतनी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होने और इसकी वजह नहीं बताए जाने के चलते पूरी बैठक में और संगठन में इस बात की चर्चा बनी रही।

Umaria News: आखिर डिप्टी सीएम की जिले के दोनों विधायक ने क्यों की अपेक्षा.? संगठन में बना रहा चर्चा का विषय,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

Bhopal: फिर एक्शन में आये CM डॉ मोहन,जूते पहनवाने SDM को हटाया,कहा- नारी शक्ति सर्वोपरि

मध्यप्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के जिला आगमन में भी इन दोनों विधायकों के द्वारा जिस तरीके से उनकी उपेक्षा की गई है, इसके पीछे की कुछ ना कुछ वजह जरुर होगी। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह विधायक सोचते होंगे कि हमारा चुनाव तो निकल गया और हम विधायक बन गए है। अब हमें क्या पड़ी है कि हम लोग लोकसभा चुनाव की बैठक में शामिल हो, जिसे लोकसभा का चुनाव लड़ना हो वह बैठक में शामिल हो और संगठन से तालमेल रखें। हमारा तो जो होना था वह हो गया, ऐसे तमाम प्रकार के अंदाज पार्टी संगठन के लोग लग रहे हैं। हालांकि इस बैठक में बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के पिता और बीजेपी के वरिष्ठ नेता दाऊ ज्ञान सिंह जरूर शामिल हुए थे।

Umaria News: आखिर डिप्टी सीएम की जिले के दोनों विधायक ने क्यों की अपेक्षा.? संगठन में बना रहा चर्चा का विषय,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here