Umaria News: रामलला के दर्शन करने दो श्रद्धालु युवक साइकिल से रवाना,साइकिल से 500 किमी का सफर तय करके पहुंचेंगे अयोध्या

0
594
उमरिया (संवाद)। अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसके लिए तमाम श्रद्धालु अपने-अपने साधनों से अयोध्या पहुंचने वाले हैं वहीं इसी कड़ी में उमरिया जिला मुख्यालय से दो श्रद्धालु युवक साइकिल से रामलला के दर्शन करने निकल पड़े हैं। दोनों श्रद्धालु साइकिल से 500 किलोमीटर का सफर तय करके अयोध्या पहुंचेंगे।

Umaria News: रामलला के दर्शन करने दो श्रद्धालु युवक साइकिल से रवाना,साइकिल से 500 किमी का सफर तय करके पहुंचेंगे अयोध्या

दरअसल उत्तर प्रदेश के श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसके लिए 22 जनवरी को श्री रामलला मंदिर में विराजमान होंगे, इसी दिन उनकी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। 22 जनवरी को देश और विदेश के तमाम हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेगी इसके अलावा तमाम धर्म गुरुओं की मौजूदगी में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

Umaria News: रामलला के दर्शन करने दो श्रद्धालु युवक साइकिल से रवाना,साइकिल से 500 किमी का सफर तय करके पहुंचेंगे अयोध्या

22 जनवरी को लेकर पूरे देश में माहौल पूरा राममय हो गया है। देश भर में जहां शहरों और वहां पर मंदिरों को सजाया जा रहा है वही अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम रूप पर हैं इसके लिए जहां देशभर से तमाम श्रद्धालु अपने-अपने साधनों से दर्शन करने अयोध्या पहुंचने वाले हैं वही उमरिया जिला मुख्यालय से दो युवक सागर बर्मन और सरदार बर्मन निवासी घंघरी साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं जहां वह 500 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करके अयोध्या पहुंचेंगे और श्री राम के दर्शन प्राप्त करेंगे।

Umaria News: रामलला के दर्शन करने दो श्रद्धालु युवक साइकिल से रवाना,साइकिल से 500 किमी का सफर तय करके पहुंचेंगे अयोध्या

दोनों युवक श्रद्धालुओं के द्वारा साइकिल से श्रीराम के दर्शन करने रवाना होने के दौरान सेवा भारती के पदाधिकारी ने उनको साल और श्रीफल देकर रवाना किया है। सेवा भारती के पदाधिकारी ने दोनों श्रद्धालु युवकों को मेडिकल किट देकर रवाना किया है इस दौरान स्थानीय गांधी चौक में श्रद्धालुओ के द्वारा जय श्री राम की जय घोष के साथ दोनों युवकों को रवाना किया गया है।

Umaria News: रामलला के दर्शन करने दो श्रद्धालु युवक साइकिल से रवाना,साइकिल से 500 किमी का सफर तय करके पहुंचेंगे अयोध्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here