Umaria News: युवाओं ने “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम में 1100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन

0
397
Pali (संवाद)। एक दिया उनके नाम का भी रखना पूजा के थाली में,जिनकी सांसे थम गई  भारत मां की रखवाली में,जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शक्तिपीठ माँ बिरासिनी मंदिर प्रांगण में “एक दीप शहीदों के नाम” 1100 दीप प्रज्वलित कर व शहीद स्तंभ की रंगोली बनाकर शहीदों को नमन किया। पुलिस ऑफिसर,युवा टीम के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए उन शहीदों के नाम एक दीप प्रज्वलित किया, जो देशवासियों की रक्षा के लिए सीमा पर शहीद हो चुके हैं।

Umaria News: युवाओं ने “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम में 1100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा टीम उमरिया के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी मां बिरासिनी मंदिर प्रांगण में अमर शहीद स्तंभ रंगोली बनाकर 1100 दीप प्रज्वलन कर शहीदों को नमन किया गया।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का नगर के जनों से सहयोग के माध्यम से आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में युवा टीम के तमाम पदाधिकारी और छोटे छोटे बच्चों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों मे हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला. लोगो ने मिलकर शहीदों के नाम पर 1100 दीप प्रज्वलित किए।

Umaria News: युवाओं ने “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम में 1100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन

उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में जब दीये जगमगाए तो चहुंओर शौर्य का उजास छा गया। दीपों से प्रस्फुटित होती रोशनी प्रत्येक चेहरे पर गर्व की अनुभूति करा रही थी, सभी के दिलों में शहीदों के प्रति अपार सम्मान व कृतज्ञता का भाव झलक रहा था। ये दीप उनकी यादों में रोशन किए गए थे जिनके बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। ऐसे योद्धा भी जो देश की सीमाओं पर प्रत्यक्ष शत्रुओं से ही नहीं बल्कि कोरोना रूपी अप्रत्यक्ष शत्रु से भी अपनी जान की बाजी लगाकर लोहा लेने से पीछे नहीं हटे।

Umaria News: युवाओं ने “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम में 1100 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन

इस दौरान पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, आरक्षक दिलीप सिंह राठौर, पंडा गोपाल विश्वकर्मा,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, अंकित गौतम, राहुल सिंह,रिया राजपूत, नंदिनी नामदेव,स्नेहा बर्मन, मोनू पनिका,अंकित सिंह, रुचि नामदेव,पवन गुप्ता,अंकुल तिवारी, एवं सैकड़ो की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here