Umaria News: मामा और भांजे ने मिलकर की थी रामदास द्विवेदी की हत्या,पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश,दोनो आरोपी गिरफ्तार

0
765
Umaria (संवाद)। जिले के इंदवार थाना के अंतर्गत ग्राम पडखुरी में 18 नवंबर को हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमे रिश्ते में मामा और भांजे ने मिलकर रामदास द्विवेदी उम्र 45 वर्ष की हत्या की है।

Umaria News: मामा और भांजे ने मिलकर की थी रामदास द्विवेदी की हत्या,पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश,दोनो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को फरियादी विकास द्विवेदी के द्वारा थाना इंदौर में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता रामदास द्विवेदी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पड़खुरी के अपने घर में अकेले रहकर खेती किसानी का काम करते हैं। वही उसका पूरा परिवार अनूपपुर जिले की राजेंद्रग्राम में रहता है।

Umaria News: मामा और भांजे ने मिलकर की थी रामदास द्विवेदी की हत्या,पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश,दोनो आरोपी गिरफ्तार

17 नवंबर को विकास द्विवेदी अपनी मां सुशीला द्विवेदी के साथ राजेंद्रग्राम से पड़खुरी अपने पिता से मिलने आया था। लेकिन उसके घर के बाहर के दरवाजे में सिटकनी की नहीं लगी हुई थी जिला खुलकर वह अंदर गया तो देखा कि उसके पिता रामदास द्विवेदी मृत अवस्था में कमरे के भीतर पड़े हुए हैं। बताया गया कि शव देखकर ऐसा ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तीन से चार दिन का पुराना शव है।

Umaria News: मामा और भांजे ने मिलकर की थी रामदास द्विवेदी की हत्या,पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश,दोनो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद मृतक के पुत्र विकास द्विवेदी के द्वारा थाना इंदवार में इस बाबत जानकारी दी गई। फरियादी की सूचना पर थाना इंदवार में मर्ग क्रमांक 73/23 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जांच दौरान प्राप्त तथ्यो एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला पाये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302,201 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

Umaria News: मामा और भांजे ने मिलकर की थी रामदास द्विवेदी की हत्या,पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश,दोनो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा बताया गया कि इस अंधे हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ पैर पटक रही थी,वहीं जिले की पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के द्वारा संबंधित थाने को मामले की गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम के द्वारा मामले की जांच की ही जा रही थी कि विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रकरण में गायब मृतक की मोटरसायकिल ग्राम बचहा निवासी शत्रुघन कोल के पास देखी गई है ।

Umaria News: मामा और भांजे ने मिलकर की थी रामदास द्विवेदी की हत्या,पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश,दोनो आरोपी गिरफ्तार

विवेचना टीम के तत्काल संदेही शत्रुघन कोल को पकड़कर बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि घटना दिनांक के समय आरोपी शत्रुघन कोल अपने भांजे कमलेश के साथ अपनी बहन के घर ग्राम पड़खुरी गया था। उसी दौरान दोनो आरोपी मामा और भांजा मृतक रामदास द्विवेदी के घर गये और उसकी मोटर साकिल मांग रहे थे। तब मृतक रामदास के द्वारा मोटरसायकिल देने से मना कर दिया। जिस पर क्रोधित होकर आरोपियों ने डंडे से सिर पर वार कर घायल कर दिया। बाद में गला दबाकर मार डाला गया ।

Umaria News: मामा और भांजे ने मिलकर की थी रामदास द्विवेदी की हत्या,पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश,दोनो आरोपी गिरफ्तार

दोनो आरोपी शत्रुघ्न कोल और कमलेश उर्फ बाटली कोल के द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस पूरे मामले में और अंधीहत्या का पर्दाफाश करने में  निरीक्षक विजय सिंह पाटले थाना प्रभारी इंदवार, सउनि (चालक) शहजाद सिंह, प्र.आर. नीतेश दुबे, प्र.आर. अजय सिंह , आर. रविन्द्र मौर्य, आर. विनय साहू, आर. छविलाल थाना इंदवार एवं संदीप सिंह (सायबर सेल उमरिया) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here