Umaria News: बीज विक्रय प्रतिष्ठानो के अनुज्ञापन पत्र निलंबित,जिले भर के लगभग 100 बीज दुकानों में बीज विक्रय और परिवहन पर रोक

0
728
उमरिया (संवाद)। उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि उमरिया जिले के बीज विक्रय अनुज्ञप्तिधारियो से प्रतिष्ठानो में भण्डारित बीज एवं कृषको को वितरित किये गये बीज की जानकारी प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया था, तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियो द्वारा बीज विक्रय प्रतिष्ठानो में जाकर पत्र प्रदाय किये गये थे, इसके बावजूद बीज विक्रय प्रतिष्ठानो द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत न करने के कारण बीज अधिनियम में विहित प्रावधान के तहत बीज अनुज्ञप्तिधारी प्रतिष्ठानो के अनुज्ञापन पत्र निलंबित किए गए है।

Umaria News: बीज विक्रय प्रतिष्ठानो के अनुज्ञापन पत्र निलंबित,जिले भर के 200 से ज्यादा बीज दुकानों में बीज विक्रय और परिवहन पर रोक

जिसमें मेसर्स प्रकाश गोयनका गणेश ट्रेडर्स उमरिया, मेसर्स नितिन द्विवेदी, द्विवेदी कृषि केन्द्र उमरिया, मेसर्स मुकेश लालवानी, किसान बीज भण्डार न्यू बस स्टेण्ड उमरिया, मेसर्स संजय शुक्ला, शुक्ला बीज भण्डार महरोई वि0ख0 करकेली, मेसर्स लवकेश दुबे, मॉ अम्बे बीज भण्डार चंदवार, मेसर्स चन्द्र कुमार बाधवानी, न्यू हीरा कृषि केन्द्र उमरिया, मेसर्स शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, आर0एस0 ट्रेडर्स एण्ड बीज भण्डार कछरवार, मेसर्स मो0 इशान सिददीकी, इशान कृषि केन्द्र उमरिया, मेसर्स राकेश सरावगी, जय अम्बे ट्रेडर्स उमरिया, मेसर्स रघुनाश सिंह, राठौर बीज भण्डार सकरवार, मेसर्स विद्यासागर रोहणी, रोहणी बीज भण्डार करकेली शामिल है।

Umaria News: बीज विक्रय प्रतिष्ठानो के अनुज्ञापन पत्र निलंबित,जिले भर के 200 से ज्यादा बीज दुकानों में बीज विक्रय और परिवहन पर रोक

वहीं मेसर्स संतोष सिंह किसान सेवा केन्द्र जरहा, मेसर्स  रविशंकर गुप्ता गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी करकेली, मेसर्स बारेलाल सिंह राठौरश्रेया बीज भण्डार नरवार 29, मेसर्स जमुना प्रसाद गुप्तादुर्गेश कृषि केन्द्र घुलघुली, मेसर्स शीतल सिंहशीतल बीज भण्डार पिनौरा, मेसर्स गणेश सिंह राठौर श्याम बीज भण्डार महुरा, मेसर्स सोनी बीज भण्डार सलैयाप्रोप0 राजदीप सोनी सलैया, मेसर्स निलेश सिंह रघुवंशीरघुवंशी बीज भण्डार सलैया, मेसर्स साकेत कुमार गुप्ताकृषि सेवा केन्द्र कौडिया, मेसर्स मंजू अग्रवाल अग्रवाल बीज भण्डार चंदिया, मेसर्स रश्मि रायजयसवाल बीज भण्डार सेमडारी शामिल है।

Umaria News: बीज विक्रय प्रतिष्ठानो के अनुज्ञापन पत्र निलंबित,जिले भर के 200 से ज्यादा बीज दुकानों में बीज विक्रय और परिवहन पर रोक

इसी प्रकार मेसर्स निधि सिंह परिहाररूद्रांश ट्रेडिंग कम्पनी कौडिया, मेसर्स मनोज मौर्यामौर्या कृषि केन्द्र चंदिया, मेसर्स पुरूषोत्तम प्रजापतिजय किसान केन्द्र कौडिया, मेसर्स दीपक यादवलौधाग्री फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी बहेराटोला लोढा, मेसर्स संदीप कुमार सोनीमहाकाल बीज भण्डार चंदिया, मेसर्स पियूष कुमार गुप्ताश्री हरी खाद बीज भण्डार चंदिया, मेसर्स संतोष कुशवाहा“कुशवाहा बीज भण्डार चंदिया, मेसर्स संदीप प्रताप सिंहपरिहार बीज भण्डार बांका, मेसर्स श्रीमति पदमावती तिवारीद्विवेदी बीज भण्डार कोयलारी, मेसर्स बलराम साहूगौरव खाद बीज भण्डार चांदपुर, मेसर्स मनोज कुमार साहूअनुज कृषि केन्द्र कौडिया, मेसर्स अभिषेक नामदेवमेसर्स आकाश कृषि केन्द्र चंदिया, मेसर्स कु0 शिवानी साहूकृषि सेवा केन्द्र कौडिया 22, मेसर्स निलेश साहूनिलेश खाद बीज भण्डार चंदिया शामिल है।

Umaria News: बीज विक्रय प्रतिष्ठानो के अनुज्ञापन पत्र निलंबित,जिले भर के 200 से ज्यादा बीज दुकानों में बीज विक्रय और परिवहन पर रोक

वहीं मेसर्स लक्ष्मी प्रसाद साहूओम बीज भण्डार चांदपुर, मेसर्स रेणुका साहू“साहू कृषि केन्द्र मझगवां 18, मेसर्स प्रदीप कुमार यादवमॉ बीज भण्डार नरवार, मेसर्स शंकर लाल साहूव्यास धाम बीज उत्पादक सहकारी समिति ओबरा, मेसर्स रामजी सोनीश्रीराम कृषि सेवा केन्द्र निगहरी, मेसर्स राकेश कुमार महारबीज विक्रय केन्द्र निगहरी, मेसर्स अभिषेक तिवारीतिवारी बीज भण्डार निगहरी, मेसर्स नितिन सिंहबघेल बीज भण्डार अखडार, मेसर्स मनोज कुमार दाहियायुवराज कृषि सेवा केन्द्र बेलमना, मेसर्स श्री सौरभ सिंहगहरवार बीज भण्डार अखडार, मेसर्स विपिन कुमार द्विवेदीजय  महाकाल बीज भण्डार बिलासपुर, मेसर्स शिवनंदन सोनी मॉ अन्नपूर्णा बीज भण्डार बिलासपुर, मेसर्स रोहित कुमार साहू‘’साहू कृषि केन्द्र अखडार, मेसर्स सचिन रायझांपी, मेसर्स निहारिका गुप्ता‘’गुप्ता कृषि बीज भण्डार निगहरी, मेसर्स रागिनी तिवारी, तिवारी बीज भण्डार अखडार, मेसर्स रामेश्वर प्रसाद सोनीरामेश्वर ट्रेडर्स बिलासपुर, मेसर्स रविन्द्र प्रसाद महारकिसान बीज भण्डार निगहरी, मेसर्स मनोज रायतिरूपती बीज भण्डार अखडार, मेसर्स घनश्याम कुमार मिश्राओम इन्टरप्राईजेस अखडार, मेसर्स शैलेन्द्र सिंहकिसान बीज भण्डार बसाढी वि0ख0 करकेली, मेसर्स पवन तिवारी शामिल है।

Umaria News: बीज विक्रय प्रतिष्ठानो के अनुज्ञापन पत्र निलंबित,जिले भर के 200 से ज्यादा बीज दुकानों में बीज विक्रय और परिवहन पर रोक

इसके अलावा आज्ञा बीज भण्डार मानपुर, मेसर्स दीपक सिंह राठौरदीपक एग्री क्लीनिक सस्तरा नौरोजाबाद, मेसर्स ओमप्रकाश गुप्ता‘’गुप्ता बीज भण्डार बसकुटा, मेसर्स मुकेश कुमार महोबियाअयान कृषि केन्द्र मानपुर, मेसर्स प्रमोद कुमार तिवारीप्रमोद कृषि केन्द्र सुखदास, मेसर्स आशुतोष तिवारीअनिका कृषि केन्द्र मानपुर, मेसर्स नारायण कुशवाहानयन बीज भण्डार बकेली, मेसर्स अर्पिता कुशवाहा‘’कुशवाहा बीज भण्डार बचहा, मेसर्स  प्रवीण कुमार तिवारी‘’तिवारी कृषि केन्द्र पडवार, मेसर्स  कैलाश जयसवालसिद्धबाबा जवाहर फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड भरौली,  आगामी आदेश तक के लिये बीज विक्रय प्रतिष्ठानो के अनुज्ञप्ति निलंबन के साथ साथ प्रतिष्ठान में भण्डारित बीज का परिवहन एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से बीज विक्रय प्रतिष्ठानो को प्रतिबंधित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here